जानिए जनपद में सबसे पहले दुर्गा पूजा पंडाल की शुरुआत किस संस्था ने की थी?

जानिए जनपद में सबसे पहले दुर्गा पूजा पंडाल की शुरुआत किस संस्था ने की थी?

जौनपुर। सिराजे हिन्द जौनपुर में पिछले एक दशक के दौरान रामलीला के स्थान पर दुर्गा पूजा का आकर्षण श्रद्धालुओं के बीच तेजी से बढ़ा है। जिले के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पहले यहां के गली मुहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला मंचन की शुरुआत हो जाती थी जिसको देखने के लिए महिलाओं, बच्चों और युवाओं की टोलियां पहुंचती थीं, मगर पिछले 10-15 सालों से दुर्गा पूजा पांडालों के प्रति विशेषकर युवाओं का क्रेज बढ़ा है, जिसका प्रतिकूल असर पारंपरिक रामलीला के मंचन पर पड़ा है।

जनपद में सबसे पहले दुर्गा पूजा पंडाल की शुरुआत किस संस्था ने की थी?

इसी क्रम में हम जानते हैं कि जनपद जौनपुर में सबसे पहले दुर्गा पूजा पंडाल की शुरुआत किस संस्था ने की थी

जिले में इस बार एक हजार से अधिक स्थानों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की विभिन्न रूपों वाली प्रतिमाएं लगाई गई है। जौनपुर नगर सहित अन्य स्थानों पर करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं बनाई है जिनकी प्राण प्रतिष्ठा करवा कर विधिवत पूजा शुरू कर दी गई है।
सार्वजनिक स्तर पर जनपद मे सर्व प्रथम मॉ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मॉ दुर्गा पूजन का शुभारंभ करने वाली “नवयुग संस्था “श्री गोसाई राम लीला मैदान (उर्दू बाजार) जौनपुर इस वर्ष मॉ के शारदीय नवरात्र में स्थापना के “स्वार्णिम युग” में मॉ का भव्य “स्वर्ण मंदिर का प्रतिरूप “स्थापित करने के सफल प्रयास हेतु अध्यक्ष राजा शूचंद जी एवं महामंत्री विवेक जायसवाल जी तथा प्रबंधकारिणी के सभी सदस्यो को ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ, नवयुग संस्था द्वारा आयोजित समस्त पूजन अनुष्ठान में आप सभी सम्मानित भक्तगण सादर सादर आमंत्रित है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent