हर खबर को कवरेज करने का पत्रकार का अधिकार, उत्पीड़न पर लड़ेंगे आर—पार की लडाई: एसके सोनी

हर खबर को कवरेज करने का पत्रकार का अधिकार, उत्पीड़न पर लड़ेंगे आर—पार की लडाई: एसके सोनी

भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बने एसके सोनी
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। प्रदेश भर में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर पत्रकारों को एकजुट होना पड़ेगा, आए दिन जगह-जगह पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कवरेज के बाद झूठी वसूली की शिकायत करते हुए थानों में फर्जी फंसाकर पत्रकारों पर मुकदमा लिखा जा रहा है। यहां तक कि शिक्षा विभाग में पत्रकारों की कवरेज करने पर उन्हें रोक दिया जाता है।

वहीं वसूली का आरोप लगा दिया जाता है। इसी उत्पीड़न का सीधा उदाहरण लखनऊ में कल एक पत्रकार के साथ देखने को मिला जहां थाने में खुलेआम पत्रकार से अभद्रता करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी गई। हालांकि घटना में पुलिस विभाग ने माफी मांगते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया गया। ऐसी तमाम घटनाओं के मद्देनजर भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एसके सोनी ने कहा अब पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी पत्रकार का आगे से उत्पीड़न किया गया तो लखनऊ की तरह ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश भर के जिला अध्यक्ष सहित भारतीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारियों को पत्रकार उत्पीड़न जैसे मुद्दों को लेकर आगे आने की बात कही है। राष्ट्रीय चेयरमैन हसनैन उर्फ डम्पी भैया ने पंजाब केसरी ब्यूरो रायबरेली एसके सोनी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष की कमान सौंपी है। श्री सोनी ने कहा वह अपने पद की गरिमा को बनाये रखते हुए अपने उत्तरदायित्व का पालन करेंगे।किसी भी जिले में पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कोई भी विभाग पत्रकार को कवरेज करने से नहीं रोक सकता है। हर छोटी बड़ी खबर दिखाने का पत्रकार का दायित्व है।

पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, धूप गर्मी बरसात, ठंड में निकलकर हर छोटी बड़ी खबर को पत्रकार कवरेज करता है। हर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित हर गांव के ग्रामीण तक को अपनी खबर को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए पत्रकार का सहयोग मांगा जाता है। अगर ऐसे ही पत्रकारों का शोषण किया गया तो भ्रष्ट अधिकारी, माफिया, नेता, कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार व शोषण कैसे उजागर होगा, इसलिए सभी से अपील है कि किसी भी पत्रकार को किसी भी विभाग में कवरेज करने से न रोका जाए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent