- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
जौनपुर। पत्रकार सैय्यद हसनैन कमर दीपू की नानी श्रीमती हाजिया बीबी का रविवार को वाराणसी स्तिथ दालमंडी आवास पर हो गया था। सोमवार को फातमान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
गौरतलब है कि बनारस के मशहूर शायर मिर्ज़ा महशर बेग अहसन के पुत्र डॉ मिर्ज़ा हसन बेग की पत्नी स्व. हाजिया बीबी मूलतः गाज़ीपुर के नुनैहरा गाँव की रहने वाली थी उनके भाई सैय्यद तक़ी रिज़र्व बैंक में बड़े अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
इस मौके पर उनके एकलौते पुत्र डॉ. मिर्ज़ा रज़ा बेग कब्बन, सै.अब्बास मुस्तफा फ़ैज़ी, सैय्यद मुर्तुज़ा अब्बास शम्सी, मौलाना सैय्यद मोहम्मद असलम रिज़वी, सैय्यद ज़हीन हैदर दिलकश, फरमान हैदर, सैय्यद अब्बास हैदर उर्फी, सैय्यद अब्बास फिरदौसी, सैय्यद अब्बास कैफ़ी, शकील अहमद जादुगर, सय्यद क़याम रज़ा रिज़वी, शफकत, शराफत हुसैन, ऐजाज हुसैन, रज़ा हुसैन, सैय्यद अब्बास रिज़वी शफकत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- Advertisement -