Jaunpur News : महिलाएं वोट की ताकत को समझेंः कुलपति

Jaunpur News : महिलाएं वोट की ताकत को समझेंः कुलपति

वोट के प्रति जागरूकता का लाभ अगली पीढ़ी को मिलेगाः डा. अंकिता

महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कुलपति ने दिलायी शपथ

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग की ओर से किया गया। इस मौके पर विवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शास्त्रों में नारियां पूज्यनीय मानी जाती हैं। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाएं कहीं कमजोर नहीं हैं। वह सब कुछ कर सकती हैं जो पुरुष करते हैं। आज महिलाओं को सकारात्मक सोच रखने और अपनी ताकत को पहचानने की जरूरत है तभी वह समाज में आगे जा सकती हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को सोचने समझने का मौका दें।

उन्हें विचारों की आजादी दें तभी वह समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने कहा कि महिलाओं को अपनी सोच और समझ के साथ मतदान में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि यह निर्णय एक दिन का नहीं, बल्कि पूरे 5 साल का होता है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए महिलाओं का आज का संघर्ष उनकी आने वाली पीढ़ियों को देखने को मिलेगा। इसी क्रम में शिवम् सिंह, कार्तिक सेठी, करने सिंह समेत तमाम विद्यार्थियों ने भी विचार व्यक्त किये।

इसके बाद मतदाता जागरूकता के संदर्भ में नाटक का मंचन हुआ जिसके बाद सभी मतदाताओं को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शपथ दिलाई। नाटक में महवीन, जिया, वैष्णवी सोनी, आदित्य मोदनवाल, रिया, हर्षिता, सौम्या समेत दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही प्रधान अध्ययन संकाय के पूर्व डीन प्रो. मानस पांडेय ने महिला मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के प्रति आयोजक और प्रायोजक के प्रति आभार जताया।

अतिथियों का स्वागत फिरदौस फातिमा, संचालन शिफा अरसद, रीतिका और धन्यवाद ज्ञापन आस्था पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. देवराज सिंह, डा. नुपुर गोयल, डा. आशुतोष सिंह, डा. मुराद अली, डा. गिरधर मिश्र, अनु त्यागी, डा. सुनील कुमार, डा. पुनीत धवन, इंद्रेश गंगवार आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent