Jaunpur News : तीनों वैज्ञानिक शिक्षकों को कुलपति ने किया सम्मानित

Jaunpur News : तीनों वैज्ञानिक शिक्षकों को कुलपति ने किया सम्मानित

शिक्षकों ने बढ़ाया पीयू का गौरवः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों ने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन तीनों शिक्षकों को गुरुवार को कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि हमारे यहां के शिक्षक ऊर्जावान है, बस इन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है। इन वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह जो पुष्पगुच्छ आपको मिला है, यह भी संदेश देता है कि इसकी खुशबू अन्य शिक्षकों तक भी पहुंचे। कुलपति प्रो. मौर्य ने तीनों वैज्ञानिकों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

Jaunpur News: Vice Chancellor honored all three scientific teachers

बताते चलें कि स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए और एलसेवियर बीवी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की सूची में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षक श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वंदना राय, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार और केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मिथिलेश यादव ने जगह बनाई है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे शिक्षक ऊर्जावान है इसका प्रयोग वह सकारात्मक रूप से कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि हमारे शिक्षकों को विश्वस्तरीय सम्मान मिला। परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों के सम्मान से हम सबका और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है।

इसके पहले अधीक्षक डा.पीके कौशिक ने वैज्ञानिकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन प्रो. मानस पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डा. आलोक वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राम नारायण, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डा. संतोष कुमार, डा. समर बहादुर सिंह, डा. विजय प्रताप सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. मनीष गुप्ता, डा. प्रमोद यादव, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. गिरधर मिश्र, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. संजीव गंगवार, डा. नूपुर तिवारी आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent