Jaunpur News : धर्म परायण राजा दशरथ का हुआ अंतिम संस्कार

Jaunpur News : धर्म परायण राजा दशरथ का हुआ अंतिम संस्कार

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। रामलीला समिति के तत्वावधान में लीला मंचन के पांचवें नगर के गांधी नगर कलेक्टरगंज में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भरत आगमन, भरत कैकेई संवाद, भरत कौशल्या संवाद, वशिष्ठ भरत संवाद, दशरथ दाह संस्कार की लीला प्रस्तुत की गई। वहीं भजन मण्डल द्वारा कीर्तन भजन के साथ दशरथ विमान नगर भ्रमण किया। दरभंगा से आई मंडली द्वारा प्रस्तुत लीलांस के अनुसार राजा दशरथ के मृत्यू के बाद गुरु वशिष्ठ के बुलावे पर कैकेई देश गए युवराज भरत और शत्रुघ्न अयोध्या पहुंचे।

अयोध्या आते ही पिता की मृत्यु की सूचना मिली तो वे सीधा अपनी माता कैकेई के पास गए। जहां उन्हें अपनी माता द्वारा मांगे गए कुवचनों का पता चला तो क्रोधित युवराज भरत ने अपनी माता कैकेई का सदा के लिए त्याग कर दिया। माता कौशल्या को विश्वास दिलाया कि इस कुकृत्य का उन्हें जरा भी आभास नहीं था। वे भैया राम को वन से वापस लाएंगे। तभी गुरु वशिष्ठ वहां आए और दुखित, कुंठित, व्याकुल युवराज भरत को समझाया कि उनके पिता की जीवात्मा प्रतीक्षा कर रही है कि तुम औषधीय तेल से भरी नौका में रखे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करो। राजा दशरथ की शव यात्रा रूपी दशरथ विमान नगर के रामलीला भवन से उठकर पुराना चौक, संगत नगर, घासमंडी चौंक, जेसीज चौक, रोडवेज, योगीनाथ तिराहा, नई आबादी, श्रीरामपुर रोड होता हुआ मरघट रूपी गांधीनगर स्थित मंच पहुंचा। दशरथ विमान के आगे भजन मण्डल के प्रमुख कैलाश अग्रहरि के नेतृत्व में दर्जनों भजन मंडली के लोग कीर्तन भजन करते चल रहे थे। मंच पर राजा दशरथ के संस्कार की लीला संपन्न हुई। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं बच्चों सहित श्रोतागण लीला देख भाव विभोर हो उठे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent