Jaunpur News : सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बंटाधार

Jaunpur News : सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बंटाधार

बच्चों के हाथ में कापी-किताब की जगह शिक्षक थमा देते हैं झाड़ू

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड रामपुर क्षेत्र के मारिकपुर गाँव में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में शिक्षक का बंटाधार हो रहा है, क्योंकि बच्चों के हाथ में कापी-किताब की जगह शिक्षक सफाई करने के लिये झाड़ू थमा दे रहे हैं।

बता दें कि सरकार भले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा देने का दम भर रही हो, मगर इनमें से कई स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे साफ-सफाई करवाते हैं। ऐसे में खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन स्कूलों में किस तरह शिक्षा का बंटाधार किया जा रहा है। कई स्कूलों के बच्चे क्लास में पढ़ाई की शुरूआत करने से पहले खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करते हैं और ये नजारा अक्घ्सर ही देखने को मिलता है।

ऐसे कैसे पढ़ेंगे बच्चे?
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की क्या हालत है, इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां बच्चों के हाथों में कापी-किताब की जगह झाड़ू नजर आ रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने भले ही स्कूलों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी वहां पढ़ा रहे शिक्षकों को दी हो लेकिन कुछ टीचर ऐसे भी हैं जिन्होंने छात्रों के हाथों में झाड़ू छमा दी। ऐसा ही एक मामला मारिकपुर गाँव के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जौनपुर से सामने आया है। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचते हैं तो उनके हाथ में पेंसिल और कापी-किताब की जगह झाड़ू थमा दी जाती है और छात्रों को ही सफाई कर्मी बना दिया जाता है।

बच्चों के हाथ में दिखा झाड़ू
बच्चों के साथ किए जा रहे इस तरह के व्यवहार को देखकर जब हमारी टीम स्कूल के अंदर पहुंची तो शिक्षक हड़बड़ा गईं और बच्चों को झाड़ू रखकर क्लास में बैठने के लिए कहने लगीं। जब हमने स्कूल की टीचर से पूछा कि आप बच्चों से झाड़ू क्यों लगवा रही हैं तो वह मानने को तैयार ही नहीं थीं। वह सफाई देने लगीं कि स्कूल में कोई सफाईकर्मी नहीं आता है। खैर, वजह जो भी हो लेकिन एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले की इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं और बच्चों के हाथ में किताबों की जगह झाड़ू थमा रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent