Jaunpur News : स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की लापरवाही से गयी बच्ची की जान

Jaunpur News : स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की लापरवाही से गयी बच्ची की जान

नगर में नहीं है साफ-सफाई व फागिंग की उचित व्यवस्था

पुष्पेन्द्र सिंह
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों डेंगू का प्रकोप इतना है कि सैकड़ों की संख्या में डेंगू पीड़ित हैं। बुधवार को डेंगू की चपेट में आने से हाशमी नगर निवासी सत्य नरायण चौरसिया की 10 वर्षिय बच्ची नैंसी की मृत्यु हो गयी जिससे परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। यदि समय रहते स्वास्थ्य विभाग विभाग सतर्क रहता तो केराकत में डेंगू महामारी का रूप नहीं लेता। लापरवाही का मंजर यह है कि डेंगू की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत द्वारा नही उठाया गया। यहाँ तक कि इतनी बीमारी फैलने के बाद महीने में केवल एक दो बार नगर पंचायत द्वारा फागिंग व दवा का छिड़काव कराया गया।

कुछ वार्ड तो ऐसे हैं कि वहाँ तो महीनों से दवा का छिड़काव भी नहीं हुआ और नगर पंचायत ईओ केवल फाइलों में कलम घिसने में व्यस्त हैं। लापरवाही रही-सही कसर तो स्वास्थ्य विभाग भी पूरा कर रहा है। डेंगू पीड़ितों के घर के आस-पास दवा का छिड़काव व फागिंग छोड़िये। उनके घर पहुच भी नहीं पा रहे स्वास्थ्य कर्मी। जैसे-तैसे लोग अपनी जान बचाने के प्रयास में लोग हलकान है।

यदि रिकार्ड देखा जाए तो केराकत नगर के हर वार्ड में डेंगू के पीड़ित है। अकेले गोला वार्ड में ही केवल 10 दिनों में दर्जन भर लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में लिया। एक ही घर से 4 लिगों को डेंगू ने अपनी चपेट में लिया और उस वार्ड में दवा का छिड़काव अभी तक नहीं किया गया। ऐसी घोर लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent