Jaunpur News : छात्रों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किया हंगामा

Jaunpur News : छात्रों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किया हंगामा

  •  Jaunpur News: Students create ruckus in Purvanchal University

मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी धरना प्रदर्शन किया। 5 सूत्रीय ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक को सौंपा। कुलसचिव के आश्वासन के बाद छात्र शांत होकर लौट गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पूविवि में टीडी कालेज, राज कालेज, मोहम्मद हसन शिया कालेज समेत अन्य डिग्री कालेज के छात्र छात्रसंघ मोर्चा के बैनर तले पूविवि गेट पर पहुंचे। वह विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि उनका पुनः मूल्यांकन कराया जाय।

प्रायोगिक परीक्षा में अंक सुधार किया जाए। उनके जारी अंक में काफी छात्रों का गिरावट भेदभाव से भरा है। सभी विषयों में अधिकतम अंक पाने वाले पेपर से उनका एवरेज किया जाए। अपूर्ण परीक्षा परिणाम को पूर्ण करने के साथ घोषित किया जाए। इसके अलावा बैक पेपर में सत्र 2018 की व्यवस्था लागू किया जाय। सूचना पर थानाध्यक्ष केके सिंह व पूर्वांचल चौकी प्रभारी बृजेश गुप्ता मयफोर्स पहुंच गये। छात्रों को समझाने-बुझाने का काम करते हुए हालात को संभाल लिया। प्राक्टर प्रो. संतोष कुमार व कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने समझाया। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि मामले को कमेटी की बैठक में रखा जायेगा। कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा जिसके बाद छात्र शांत होकर लौट गए। इस अवसर पर सुधांशु सिंह, शान्तनु सिंह, सचिन सिंह, रवि यादव, प्रिंस सिंह, रोबिन सिंह, विक्रांत सिंह, अंकित यादव, मोहित, अभिषेक, मोदी यादव, विवेक सिंह, हिमांशु सिंह, आदित्य सिंह, नीरज सिंह, हर्ष, उज्वल सिंह आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent