Jaunpur News : 22 जनवरी को लगेगी विशेष लोक अदालत

Jaunpur News : 22 जनवरी को लगेगी विशेष लोक अदालत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में वैवाहिक विवाद से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन ‘‘विशेष लोक अदालत’’ का आयोजन 22 जनवरी को जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया जाना है। सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत ने बताया कि पति व पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए विवाद, वैवाहिक विवाद माने जाते है जिसका बिना मुकदमा किये प्री-लिटिगेशन स्तर पर समाधान हेतु प्रार्थना पत्र पति व पत्नी अथवा नजदीकी रिश्तेदार, जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या किसी भी व्यक्ति के माध्यम से दे सकते है। प्रार्थना पत्र में विवाद का संक्षिप्त विवरण प्रार्थी/प्रार्थिनी तथा विपक्षी का नाम व पता, फोन नं0, फोटोग्राफ एवं पहचान पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।

Jaunpur News : Special Lok Adalat will be held on January 22

प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विपक्षी को नोटिस भेजकर बुलाया जायेगा और लोक अदालत के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता कराया जायेगा। पक्षों द्वारा आपसी सुलह से किये गये समझौतें के संबंध में लोक अदालत अपना निर्णय पारित करेगा और उक्त निर्णय सिविल न्यायालय के समान बाध्यकारी होगा। लोक अदालत द्वारा पारित निर्णय को किसी अन्य न्यायालय में चुनौती नही दी जा सकती और उक्त निर्णय अंतिम माना जायेगा। पक्षों द्वारा आपसी सहमति से किया गया समझौता वैवाहिक विवादों का समाधान करेगा और न्यायालय में मुकदमों की संख्या में कमी आयेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent