Jaunpur News: समाज में एकजुटता दिखाते हुये चुनाव में स्वजातीय के लिये आगे आयेंः डा. घनश्याम

Jaunpur News: समाज में एकजुटता दिखाते हुये चुनाव में स्वजातीय के लिये आगे आयेंः डा. घनश्याम

हलवाई समाज के लिये पूरी निष्ठा के साथ सदैव खड़ा रहूंगाः गिरीश चन्द्र यादव

श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज का शपथ ग्रहण व वर-वधू परिचय समारोह सम्पन्न

जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई समाज का शपथ ग्रहण व वर-वधू परिचय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नगर के उर्दू बाजार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. घनश्याम दास मोदनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदनवाल समाज व हरिशंकर मोदनवाल राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री ने पूज्य पाद महर्षि मदन सेन महाराज व कवि जयशंकर प्रसाद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद सुल्तानपुर से आये राष्ट्रीय कलाकार अनिल अकेला ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘दहेज की आग कब बुझेगी’ की प्रस्तुति करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति से उन्होंने समाज को एक संदेश भी दिया।

तत्पश्चात् नव कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाया गया जिसमें अध्यक्ष अमरनाथ बबलू हलवाई, महामंत्री विवेक मोदनवाल, अमित दया मोदनवाल, कोषाध्यक्ष रविशंकर मोदनवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे। वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों से आये स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक-दूसरे से परिचय करते हुये अपने लड़के व लड़की को एक-दूसरे को दिखायें जिसमें 40 से 45 लड़के-लड़कियों की शादी कार्यक्रम में तय हुये। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. घनश्याम दास ने कहा कि समाज को एकजुटता दिखाते हुये भावी चुनाव में सभी स्वजातीय प्रत्याशियों को बढ़-चढ़कर जिताने का प्रयास करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ बबलू ने कहा कि हम पूरे समाज को एक माले के रूप में पिरोकर चलेंगे।

सभी का साथ, सभी का विकास के रूप में हम कार्य करेंगे और समाज के उपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे और समाज का जो अधूरा काम है, उसे पूरा करने की भी भरसक प्रयास करेंगे। इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि हलवाई एक ऐसा समाज है जो रात-दिन कठिन परिश्रम से समाज के लिए शादी, विवाह सहित अन्य शुभ अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने का कार्य करती है। ऐसे समाज के लोगों को हम नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम से जो भी इस समाज को कार्य होगा, हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम में आए सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ज्ञानचन्द मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार सुरेश शाही ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनूप मोदनवाल, संतोष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ, अमित , रविशंकर प्रसाद, बृजेश कुमार, संतोष, संतोष कुमार, शीतला प्रसाद, हीरा लाल, विवेक कुमार, राम आसरे, राजीव कुमार, राम सजीवन, विनोद मोदनवाल, प्रदीप कुमार सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent