Jaunpur News : स्व. पूर्णमासी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन, कोहारी बनी विजेता

Jaunpur News : स्व. पूर्णमासी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन, कोहारी बनी विजेता

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमर इण्टरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर स्व. पूर्णमासी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जय बजरंग स्पोर्टिंग क्लब महुवारी द्वारा किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को जय बेलावीर स्पोर्टिंग क्लब कोहारी और आजाद स्पोर्टिंग क्लब सिंधौरा वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें कोहारी ने विजय प्राप्त करते हुए प्रथम पुरस्कार जीतकर 5000 रुपये नगद व ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं उपविजेता रही आजाद स्पोर्टिंग क्लब सिंधौरा वाराणसी ने 3000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी जीता।

मुख्य अतिथि जलालपुर ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी बेदीराम मौजूद रहे। खिलाड़ियों एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्रिकेट विश्व का लोकप्रिय खेल बन चुका है। इस कारण क्षेत्र स्थित ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवाँ के जीर्णोद्धार के लिये निधि से 25 लाख रुपये देने का ऐलान करता हूं जिससे युवाओं को खेल के लिये प्रेरणा मिलती रहेगी। सेमीफाइनल का मुकाबला कोहारी-मई, सिंधौरा-टुसौरी के बीच खेला गया। एम्पायरिंग विनोद यादव व दीपक यादव ने किया।

कमेंट्री अमित सरोज, लालचन्द्र यादव, धर्मेन्द्र सरोज, श्यामधनी यादव तथा स्कोरिंग बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक अमरनाथ यादव, ग्राम प्रधान भानु प्रताप यादव, अध्यापक महेन्द्र यादव, खिलाड़ी ओमकार यादव, नागेंद्र सरोज, कमलेश यादव, बलवीर यादव, विशाल यादव, लालू यादव, राहुल यादव, विकास यादव, विजय यादव, छेदी यादव आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent