Jaunpur News : साहित्य वाचस्पति क्षेम ने जौनपुर की मिट्टी को गौरवान्वित कियाः हरिशंकर

Jaunpur News : साहित्य वाचस्पति क्षेम ने जौनपुर की मिट्टी को गौरवान्वित कियाः हरिशंकर

डा. क्षेम का जनपद की मिट्टी से रहा है लगावः ज्ञान प्रकाश सिंह

प्रतिमा लगने से उत्पन्न होगा साहित्य के प्रति लगावः मनीष वर्मा

जौनपुर। साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम ने जौनपुर की मिट्टी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने साहित्य जगत में जनपद को ख्याति दिलायी। उक्त उद्गार महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने शेषपुरा में स्थित क्षेम उपवन में डा. क्षेम की 99वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा के अनावरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से क्षेम उपवन को अत्यंत सुंदर बनाने का अनुरोध किया, ताकि लखनऊ, प्रयागराज, कुशीनगर जैसे दूरस्थ जनपदों के लोग इसे देखने आये। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि वे क्षेम उपवन को सुंदरीकरण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि डा. क्षेम का हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा किन्तु उनके योगदान का सही मूल्यांकन आज तक नहीं हो सका। लखनऊ से पधारे पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि डा. क्षेम जौनपुर जनपद ही नहीं, अपितु पूरे उत्तर प्रदेश की पहचान थे। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एंव समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि डा. क्षेम उच्च कोटि के विद्वान थे परंतु उनका जौनपुर की मिट्टी से अत्यंत लगाव था। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि डा. क्षेम की प्रतिमा स्थापित होने से लोगों में साहित्य के प्रति लगाव उत्पन्न होगा। इसके पहले कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत डा. क्षेम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण हुआ। लोगों ने मूर्ति पर माल्यार्पण करके डा. क्षेम के शिष्य अरविंद सिंह बेहोश जौनपुरी की कृति-मै उषा के गीत लिख दूं का विमोचन किया।

समारोह में डा. क्षेम के पुत्र शशिमोहन सिंह क्षेम ने देश की धूल भी चंदन से कम नहीं होती, कविता का पाठ किया तो साहित्य वाचस्पति डा. क्षेम की स्मृति ताजी हो गयी। आगन्तुकों का अभिवादन उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, आभार ज्ञापन क्षेमस्विनी के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह तथा संचालन पत्रकार संघ के महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। समारोह में टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, डा. प्रेमचन्द विश्वकर्मा, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, राम दयाल द्विवेदी, ओम प्रकाश सिंह, राजीव पाठक, राजेश मौर्य, डा. मनोज मिश्र, संजय उपाध्याय, डा. मनोज वत्स, लोलारक दूबे, वीरेन्द्र सिंह, पत्रकार अजीत सिंह, अजीत सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, फूलचंद भारती, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, युवा क्षेमस्विनी के अध्यक्ष ऋषि सिंह, प्रशांत सिंह, मोंटी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News : फौजदार का आल्हा सुनकर रोमांचित हुये लोग Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent