JAUNPUR NEWS : सड़क तालाब में तब्दील, जिम्मेदार मौन

JAUNPUR NEWS : सड़क तालाब में तब्दील, जिम्मेदार मौन

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कोतवाली मोहल्ले के सड़क पर इन दिनों गंदे पानी के लगने से तालाब में तब्दील हो गया जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

बता दें कि सब्जी मंडी से कोतवाली मोहल्ले के लिए निकली सड़क पर इन दिनों गंदे पानी के जमा होने से जल भराव हो जाने से पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते जल जमाव हो रहा है। सड़क पर गंदे पानी को भरजाने से उस मार्ग से सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं, जहा गंदा पानी जमा है, वहीं मस्जिद और मजार भी है। मुस्लिम समुदाय के लोग प्रतिदिन नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी जमा होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने से लोगो में रोष भी देखा जा रहा है।

अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की नींद कब खुलती है? जबकि नगर पंचायत लगातार नगर को साफ सुथरा होने की दावा करने से नहीं थकता। यदि इसी प्रकार सड़क पर गंदा पानी लगा रहे तो नगर साफ सुथरा कैसे कहा जा सकता है? सड़क पर गंदा पानी जमा होने से संक्रमण भी फैलने का लोगों को डर सता रहा है। यदि दुर्भाग्य से संक्रमण फैला तो लोगो का जीना भी दूभर भी हो जायेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent