Jaunpur News : 138वीं वर्षगांठ पर जनसभा का किया गया आयोजन

Jaunpur News : 138वीं वर्षगांठ पर जनसभा का किया गया आयोजन

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की 136वीं वर्षगांठ पर दिशा फाउंडेशन ने स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा मुरकी में संयुक्त रूप से जनसभा का आयोजन किया जहां ग्रामसभा के साथ आस—पास के गांवों से सैकड़ों महिलाएं पुरुष, नौजवानों ने हिस्सा लिया।

जनसभा में राजदेव राजभर ने अपने गीत “जांगर बेच के जीने वाले मई दिवस को याद करों झंडा लाल है किनके खून से, उन वीरों को याद करो, गीत गाकर मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। दिशा फाउंडेशन के संस्थापक लाल प्रकाश राही ने मई दिवस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रम करने वालों ने अपने ऊपर होने वाले जुल्म अत्याचार के खिलाफ उस समय से लड़ रहे हैं जब दुनिया में कई धर्मों का उदय भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि ईसा से 109 वर्ष पूर्व रोमन साम्राज्य के विरुद्ध स्पार्टकस ने गुलामों का नेतृत्व करते हुए एक लंबी लड़ाई लड़ी जिसमें 1 लाख 20 हजार गुलाम विद्रोह में सामिल हुए थे जिनमें से अधिकार दासों को मौत के घाट उतार दिया गया है। स्पार्टकस की प्रेमिका भी गुलामी के विरुद्ध इस संघर्ष में शहादत प्राप्त की। इस दुनिया में मेहनत करने वालों ने लंबी लड़ाइयां लड़कर अपने अधिकारों को हासिल किया था जिसे आज भारत की सरकार 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम कोड में श्रमिकों के सारे संवैधानिक अधिकारों को समाप्त कर दिया। इसी क्रम में कामरेड बचाऊ राम ने कहा कि मई दिवस सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाता है। यह घटना 1 मई 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर के हे मार्केट में मजदूरों की एक रैली में पूंजीपतियों के एजेंटों द्वारा बम विस्फोट कराकर शिकागो की पुलिस और मिलिसिया सेना द्वारा गोलियों से भुना गया जिसमें सैकड़ों मजदूर शहीद हो गये। इस घटना ने पूरी दुनियां को हिला कर रख दिया। आज जरूरत है धर्म, जाति, अंधविश्वास के बंधनों से बाहर आकर जनता के जनांदोलन को मजबूत कर आंदोलन चलाने की। यदि हम आज नहीं सोच रहे हैं और निर्णायक निर्णय नहीं लेंगे तो हमारा सब कुछ छीन लिया जाएगा और हमारे ऊपर जुल्म और फिर अत्याचार किया जाएगा। लालगंज से आये राजपत राजभर ने मजदूरों के गीत के माध्यम से संगठित करने का आह्वान किया। इसी क्रम में सभा को विवेक शर्मा, साधना यादव, डा महेंद्र प्रताप, राजादेव यादव, आजमगढ़ से आये पूर्व प्रधानाध्यापक जगनंदन, पूर्व प्रधानाध्यापक नंद लाल एडवोकेट, नमःनाथ शर्मा समेत दर्जनों वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता जनार्दन चौहान एवं संचालन कैलाश राम ने किया। इस अवसर पर ग्रामसभा मुरकी की सैकड़ों महिलाएं, पुरुष समेत आस—पास के गांवों के तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent