Jaunpur News : महापुरूषों के जीवन में समस्यायें आती है लेकिन अवरोध नहींः प्राचार्य

Jaunpur News : महापुरूषों के जीवन में समस्यायें आती है लेकिन अवरोध नहींः प्राचार्य

Jaunpur News : Problems come in the life of great men, but there are no obstacles: Principal

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती श्रद्धापर्वूक मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि महापुरूषों के जीवन में समस्याएं, बाधाएं आती है लेकिन अवरोध नहीं। महापुरूषों की जयंती मनाने की औपचारिकता न होकर उनके जीवन से संघर्ष एवं राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेना चाहिये। वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत द्विवेदी ने कहा कि आज समाज में स्वच्छता की परम आवश्यकता है क्योंकि समस्त जगह पर गंदगियां व्याप्त है। मन की स्वच्छता, तन की स्वच्छता और समाज के विचारांे की स्वच्छता आवश्यक है।

मुख्य अनुशास्ता डॉ. सुधा सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को संदेश देने का कार्य करता है। संघर्ष और सेवाभाव के बिना राष्ट्र निर्माण नहीं हो सकता। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. अभय प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के न्याशीलता का सिद्धान्त समाज के अंतिम व्यक्ति को भी मुख्य धारा में जोड़ने के लिये प्रेरित करता है। डॉ. अवधेश द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. श्याम सुन्दर उपाध्याय, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. शैलेष पाठक, डॉ. संतोष त्रिपाठी, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, डॉ. रामानन्द अग्रहरी, डॉ. सुधाकर शुक्ला, डॉ. लालसाहब यादव, डॉ. संतोष पाण्डेय, अखिलेश गौतम, डॉ. ओमप्रकाश दूबे, डॉ. धर्म कुमार साहू, संजय कुमार सिंह, सुधाकर मौर्य आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent