Jaunpur News : प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से मेडिकल कालेज का किया लोकार्पण

Jaunpur News : प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से मेडिकल कालेज का किया लोकार्पण

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से एक साथ 9 मेडिकल कालेजों का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री रसायन उर्वरक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार मनसुख लाल मांडवीया की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में मेडिकल कालेज बन जाने से चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। नए डाक्टर, नर्स तैयार होंगे। पूर्वांचल के लोगों को चिकित्सा के लिए अन्य जनपद में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Jaunpur News: Journalism is the most important topic of today's era: Anil Pandey

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल हब बनने की राह पर है और मेडिकल कालेज से पढ़ लिखकर निकले छात्र निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री के कुशल दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में बहुआयामी विकास हो रहा है। मेडिकल कालेज बन जाने से उपरोक्त जनपदों के विभिन्न समस्याओं का समाधान होने के साथ लोगों को बेहतर चिकित्सा के अभाव और मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज बन जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा जिसको भविष्य याद रखेगा और उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा कहा गया कि आज जनपद के लिए स्वर्णिम पल है। शीघ्र ही मेडिकल कालेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी और जनपद का मेडिकल कालेज स्वर्णिम इतिहास लिखेगा।

इस अवसर पर मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश), डा. महेंद्र सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव, सांसद सदर श्याम सिंह यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, पूर्व सांसद के0पी0 सिंह, विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, केराकत दिनेश चौधरी, बदलापुर रमेश मिश्र, मड़ियाहॅू लीना तिवारी, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, प्राचार्य शिवकुमार, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent