Jaunpur News : प्लास्टिक को जलाना नहीं चाहिये और न ही सड़कों पर फेंका जाना चाहिये: अमात्रा मिश्रा

Jaunpur News : प्लास्टिक को जलाना नहीं चाहिये और न ही सड़कों पर फेंका जाना चाहिये: अमात्रा मिश्रा

जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। एस पी मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विद्यत्माँ कार्यक्रम के तहत प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट्स मे अमात्रा मिश्रा द्वारा तीन छात्राओं को गोद लिया गया था। आयुसी तिवारी, अनुच्छा चंद्रा व गीतम राय को पढ़ाई करने के लिए पहला किस्त चेक द्वारा दिया गया।

मुख्य अतिथि अमात्रा मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आप सभी से मिलकर बहुत ख़ुशी हो रही है, पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डॉक्टर ये पी जी अब्दुल कलाम आप सभी को संबोधित किया था ऐसे महान पुरुषों से हमें और आप सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अपने देश के लिए पूरी दुनिया के लिए जो सपना देखा था उसे हमें साकार करना है। प्लास्टिक नष्ट न होने के कारण यह भूमि की उर्वरा क्षमता को खत्म कर रहा है और भूजल स्तर को घटा रहा है। इसका प्रयोग सांस और त्वचा संबंधी रोगों के साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ा रहा है। यह गर्भस्थ शिशु के विकास को भी रोक सकता है।

पॉलिथीन को जलाने से निकले वाला धुआं ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रहा है जो ग्लोबल वार्मिग का बड़ा कारण है। प्लास्टिक को जलाने से स्टाईरिन गैस निकलती है। गर्भवती महिलाओं की त्वचा इस गैस को सोख लेती है। सांस के जरिए यह गैस गर्भ में पल रहे बच्चे के अंदर चली जाती है और बच्चे के दिमाग व स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है।
यह गैस कैंसर का भी कारण बन जाती है। प्लास्टिक को जलाना नहीं चाहिए और न ही सड़कों पर फेंका जाना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती सिल्जा प्रमोद ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवब्रत मिश्रा ने किया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779

 

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent