Jaunpur News : नोटबंदी के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सपाजनों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

Jaunpur News : नोटबंदी के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सपाजनों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

एटीएम के बाहर लाइन लगाकर जताया गया विरोधः शिवजीत समाजवादी

समाजवादी युवजन सभा ने पार्टी कार्यालय पर की मासिक बैठक

जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक सोमवार को नगर के अलफस्टीनगंज में स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी व संचालन कमलेश बिन्द ने किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुये सभी सपाजनों ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाया जाय, ताकि 2022 में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाय। इसके बाद जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी के नेतृत्व में नोटबंदी के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज से पांच वर्ष पहले 5 नवम्बर 2016 को नोटबन्दी किया गया था।

इसी को लेकर बैठक के उपरांत सभी सपाजन नगर के सुतहट्टी चौराहे के पास स्थित एटीएम के सामने एकत्रित हो गये जहां विरोध स्वरूप लाइन में खड़े हो गये। इस दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी ने कहा कि उस समय इतने गरीब पैसे के अभाव में अस्पतालों में दम तोड़ दिए थे। कितनी बहन-बेटियों की शादियां उनकी सारी व्यवस्था न हो पाने से कैंसिल हो गयीं या ज्यादा समय होने के नाते टूट गयीं।

किसान भाई अपने खेतों में पैसे के अभाव में अच्छे बीज, खाद, जुताई, बुवाई आदि का प्रबंध नहीं कर पाये। बैठक में अश्वनी निषाद, संजय यादव, अनिल यादव, आशीष बारी, मयाकान्त यादव, आसिफ शाह, अमित मौर्य, अम्बिकेश यादव, अमजद, भोलेनाथ विश्वकर्मा, अमन यादव, अमजद, सतीश पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent