JAUNPUR NEWS : जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कम्युनिटी सेन्टर सतहरिया में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्यात के बढ़ावा हेतु उद्यमियों को एक्सपोर्ट हेतु विशेष कार्यशाला आयोजित किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। कन्सल्टेन्ट ई० एण्ड वाई० दौलत राम द्वारा ओ०डी०ओ० उत्पाद ऊनी दरों पर पी०पी०टी० के माध्यम से ऊनी दरों उत्पाद के निर्यात हेतु उद्यमियों को प्रतिभाग हेतु सुझाव दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मक्का को ओ०डी. ओ.पी० ऊनी दरों के साथ सह उत्पाद हेतु सुझाव दिया जिससे फूड प्रोसेसिंग यूनिटों को निर्यात में बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिया गया। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप द्वारा एम०एस०एम०ई० नीति-2022 पर स्टाम्प शुल्क, विद्युत अतिभार एवं जी०एस०टी० पर छूट आदि पर विस्तार से विचार प्रस्तुत किये गये। एम०एस०एम०ई० नीति-2022 के अन्तर्गत जेई०डी० बी०आई०एस० पर विस्तार से परिचर्चा की गयी। कार्यशाला के कार्यक्रम में जय प्रकाश, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग, जितेन्द्र यादव, सहायक प्रबन्धक सीडा जौनपुर, शिवाजी सिंह उद्यमी विकास समिति सीडा एवं बृजेश यादव अध्यक्ष आई.आई.ए. चैप्टर उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
