JAUNPUR NEWS : आशनाई के चक्कर में प्रेमी की पीटकर हत्या, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में


JAUNPUR NEWS : आशनाई के चक्कर में प्रेमी की पीटकर हत्या, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में

प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया था घर, नज़र पड़ी तो स्वजनों ने बोल दिया हमला
आनन्द बरनवाल/आनन्द अग्रहरि
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। इस दुःसाहस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। आनन—फानन में प्रेमी को शाहगंज स्तिथ पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। एएसपी सिटी के डॉ संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकरण पर परिजनों से शिकायत के आधार पर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

जानकारी के अनुसार लतीफपुर गांव निवासी 19 वर्षीय धनबली बिंद का फरीदपुर गांव की एक किशोरी से तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो दोनों का ननिहाल शाहगंज क्षेत्र के एक गांव में है। दोनों मिलते-जुलते भी थे। इसकी भनक स्वजन को हुई तो समझाया भी। कुछ दिन पूर्व युवती लड़के के घर आकर रहने लगी। तीन दिन रहने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों का संबंध विच्छेद कराया गया। बावजूद इसके दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। बताया जा रहा है कि युवती की शादी स्वजन कहीं और तय कर दिया।

सूत्रों के अनुसार इसके बाद प्रेमी ने युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी जिसके बाद शादी टूट गई। शनिवार की रात युवती ने प्रेमी को घर बुलाया तो पास में घर के कई लोग ताक में लगे थे। गांव पहुंचते ही धनबली को लाठी डंडे व चाकू से कई बार वार पास ही खेत में फेंक दिया। इसकी जानकारी युवती ने प्रेमिका प्रेमी के घरवालों को दे दी। स्वजन और पुलिस घायल प्रेमी को लेकर सीएचसी शाहगंज पहुंचे जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले में अभी मुकदमा दज नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ ही पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent