Jaunpur News : बैंक वसूली को लेकर प्रबन्धकों के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण ने की बैठक

Jaunpur News : बैंक वसूली को लेकर प्रबन्धकों के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण ने की बैठक

जौनपुर। प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली के मामलों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु शनिवार को सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष एडीआर भवन में लीड बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रबन्धकों की बैठक हुई।

Jaunpur News : बैंक वसूली को लेकर प्रबन्धकों के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण ने की बैठक

इस दौरान सचिव ने लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण के लाभों को बताते हुए बैंक पदाधिकारीगण को निस्तारण योग्य मामलों को शीघ्र चिन्हित कर उनको समय से नोटिस प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में नोडल अधिकारी लोक अदालत ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। वहीं सचिव ने जनपदवासियों से अपील किया कि 11 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह-समझौता योग्य वादों का निस्तारण कराकर लाभ उठायें। बैठक में समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धक, अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent