Jaunpur News : कोविड-19 स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Jaunpur News : कोविड-19 स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कालोनी के बैनर तले कोविड-19 स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.के. सिंह ने कहा कि मैं जनपद का वैक्सीन इंचार्ज हूं। उसका नोडल अधिकारी रहा हूं। कोरोना वैक्सीन से ही खत्म किया जा सकता है। वैक्सीन के ही कारण आज पोलियो, टिटनेस जैसी तमाम बीमारियां खत्म हो गई। आज भी जागरूकता की कमी है जबकि मेगा वैक्सीन शिविर लगाया जा रहा है। सप्ताह में 4 दिन 15-15 गांव का चयन कर एक गांव का 3 बार शिविर महीने में किया जा चुका है। बलवंत सिंह डीएमसी यूनिसेफ कोविड-19 से अभी भी सजग रहना जरूरी है। इस तरह का आयोजन आज और ज्यादा प्रासंगिक है। डा. मनोज वत्स ने कहा कि कम पढ़े-लिखे लोगों को ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है।

अध्यक्षता करते हुए डा. आरएन सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने दो तरह हानि किया। एक भौतिक एवं दूसरा मानसिक। मानसिक रूप से डरा हुआ व्यक्ति कई बार मरता है। डा. सुधा सिंह ने कहा कि कोविड फैलने से ही रोक लेना ऐसा करना चाहिए। डा. दिलीप सिंह ने कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। मुन्नी बेगम ने कहा कि जागरूकता रहने पर हजार लहर भी कुछ नहीं कर सकती। शोभना स्मृति ने कहा कि अब जनपद में किस्त ना के बराबर है।

आज संस्था पर मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया जिसका निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीबीएस लक्ष्मी ने किया। फूलचंद भारती ने कहा चिकित्सक भगवान का रूप होता है। शिवशंकर चौरसिया ने कहा कि समाज की भी अपनी कुछ जिम्मेदारियां हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला चिकित्सालय परामर्शदाता सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी, जन शिक्षण संस्थान, नारी चेतना, मां मूर्ति ग्रुप प्लांटेशन, दलित फाउंडेशन आदि संस्थाों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संस्था सचिव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent