Jaunpur News : वाराणसी में रहा जौनपुर रोटरी क्लब का जलवा, जीते कई पुरस्कार

Jaunpur News : वाराणसी में रहा जौनपुर रोटरी क्लब का जलवा, जीते कई पुरस्कार

पुरस्कार लेकर लौटे सदस्यों के सम्मान में बैठक का हुआ आयोजन

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने वाराणसी में आयोजित एक समारोह में कई पुरस्कार प्राप्त किया। अध्यक्ष नवीन सिंह व सचिव मनीष चन्द्रा के कुशल निर्देशन में वाराणसी से ढेर सारे पुरस्कार लौटी सम्मानित रोटेरियन्स को सदस्यों ने बधाई दी गयी। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र व निवर्तमान सचिव देवेन्द्र सिंह ने पुरस्कृत सभी सदस्यों को बधाई दिया। बताया गया कि काशी के सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3120 द्वारा आयोजित मण्डलस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 2021 में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र के कार्यकाल वर्ष 2020-21 में रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा निर्धारित सामाजिक सेवा के रेखांकित विषयों हेतु अनेक अवार्ड प्राप्त हुये।

प्रतिष्ठापरक रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र व मण्डलीय सम्मान पत्र विशेष रुप से उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त रोटरी के स्थाई परियोजना जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु चयनित ग्रामीण अंचल के तालाब का सुन्दरीकरण करने हेतु अग्रणी भूमिका में तत्कालीन सचिव देवेंद्र सिंह के काम की भी मंच से प्रशंसा की गयी। साथ ही श्याम बहादुर सिंह व निवर्तमान अध्यक्ष के.के. मिश्र को रोटरी फाऊण्डेशन द्वारा सामाजिक सहायता के कार्यक्रमों को संचालित करने में फाउण्डेशन को विशिष्ट योगदान हेतु रोटरी में अति विशिष्ट सम्मान के प्रतीक पॉल हैरिस फेलोशिप व पिन मण्डलाध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव व कंचन श्रीवास्तव द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि तत्कालीन सचिव देवेंद्र सिंह, रविकांत जायसवाल, श्याम वर्मा, शशांक सिंह, अमित पाण्डेय, अजय गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, जैकी साहू, नवीन सिंह अध्यक्ष, संजय जायसवाल, जैनुल आबदीन, अनिल गुप्ता, प्रभात शुक्ल, ज्ञान प्रकाश तिवारी, मनीष चन्द्रा सचिव, फहीम अहमद, राजीव साहू, विवेक सेठी, जगदीश मौर्य, मनीष गुप्ता के विशेष योगदान के साथ वरिष्ठ रोटेरियन्स श्याम बहादुर सिंह, डा. कमर अब्बास, राकेश श्रीवास्तव, डा. क्षितिज शर्मा, प्रदीप सिंह, डा. एसके सिंह, डा. ए.ए. जाफरी के कुशल मार्गदर्शन सहित अन्य सभी रोटेरियन्स साथियों के किसी न किसी रूप में योगदान के फलस्वरूप ही उक्त उपलब्धियां संभव हो पायी है। अन्त में देवेन्द्र सिंह ने धन्यवाद के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent