Jaunpur News : मोबाइल फ्राड से बचने की दी गई जानकारी

Jaunpur News : मोबाइल फ्राड से बचने की दी गई जानकारी

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को दूरसंचार जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उमानाथ सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश पूर्व लखनऊ की ओर से आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डायरेक्टर दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश (ईस्ट) नीतीश कटारिया ने मोबाइल फ्रॉड से बचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल रेडिएशन मानव के लिये हानिकारक नहीं है। इसी क्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर, दूरसंचार विभाग लखनऊ देवांशु शुक्ला ने कहा कि कैसे मोबाइल उपभोक्ता अनचाहे कॉल से बचे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता 1909 पर एसएमएस करके अनचाहे कॉल से छुटकारा पा सकता है।

एडिशनल डायरेक्टर दूरसंचार विभाग रविन्द्र वर्मा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय अवैध कॉल से दूरसंचार विभाग को करोड़ों के राजस्व हानि का सामना करना पड़ता है। एडिशनल डायरेक्टर दूरसंचार विभाग लखनऊ प्रसून चंद्र ने बताया कि मोबाइल उपकरण से निकले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का हमारे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी सिंह ने पीएम वानी योजना के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद बच्चों का क्विज करवाया गया जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

क्विज सेशन में आंचल सिंह, हर्षवर्धन, स्वर्णिम मिश्र, सत्यार्थ शुक्ला, अम्बुज यादव को पुरस्कार दिये गये। अतिथियों का स्वागत डीन इंजीनियरिंग संकाय प्रो. बीबी तिवारी ने किया। डा. रवि प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रवीण सिंह, शैलेश प्रजापति, रीतेश बरनवाल, पूनम सोनकर, दीपक सिंह, पीसी यादव, सुधीर सिंह, प्रीति शर्मा, अजय मौर्य, तुषार श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, डा. अनीश अंसारी आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent