Jaunpur News : पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में 28 दिसम्बर के धरना को सफल बनाने की बनी रणनीति

Jaunpur News : पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में 28 दिसम्बर के धरना को सफल बनाने की बनी रणनीति

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौक पर पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट श्याम बिहारी सिंह ने सरकार की पेंशनर्स विरोधी नीति की आलोचना करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग किया।

संस्थाध्यक्ष सीबी सिंह ने गत बैठक में प्राप्त पेंशनर समस्या के निस्तारण की प्रगति से सदन को अवगत कराते हुए उपस्थित सदस्यों की समस्या देने के सुझाव दिया। साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को विस्तार से बताते हुए 28 दिसम्बर को होने वाले धरना/प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनरों से भाग लेने की अपील किया। बैठक में उपस्थित 1994 में सेवानिवृत वरिष्ठ पेंशनर हीरा लाल पाण्डेय ने संगठन द्वारा पेंशनर हितों के लिए किये जा रहे कार्यों की सरहना करते हुए हर तरह के सहयोग का अश्वासन दिया।

बैठक को मुख्य रुप से अशोक मौर्या, ओंकार मिश्रा, नरेन्द्र त्रिपाठी, इ. आरपी सिंह, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मंजू रानी राय, कृपाशंकर उपाध्याय, आलमदार, राम अवध लाल आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार से पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करने की मांग किया। इस अवसर पर डा. भरत यादव, ओम प्रकाश सिंह, रोजन अली, गजराज मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, विक्रमा यादव, रघुनाथ यादव, शम्भूनाथ यादव, इं. उमाकान्त तिवारी, रामचन्द्र यादव, गोरखनाथ माली सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent