JAUNPUR NEWS : सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

JAUNPUR NEWS : सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कटरा मोहल्ले में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के वार्षिकोत्सव स्कूल के नंन्हे-मुंन्हे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को वाह करने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा एवं स्कूल के निदेशक आलोक गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

इस मौके पर स्कूल के बच्चों को जीवन में सफलता का मन्त्र देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन का एकमात्र मूल मन्त्र है। समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम होती है। एक शिक्षक के भीतर समाज को बदलने की अपार शक्ति होती हैं। बालकों की शिक्षा के अपेक्षा बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि एक बालिका के शिक्षित एवं संस्कारित होने से वह दो परिवारों में अपनी खुशबू बिखेरती है।

एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। परिवारों के बढ़ने के साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित, शिक्षित एवं सकारात्मक मार्ग की तरफ बढ़ने की आवश्यकता है। स्कूल के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

छात्र-छात्राओं में वेदिका गुप्ता, निष्ठा, दीक्षा, कृतिका, करिश्मा, महक, आयुषी, कशिश, आयुष, ओम, वैभव, शगुन, दिव्यांशी, आर्य, शिवम, मयंक, शुभम व अभिषेक ने सरस्वती वन्दना द्वारा स्वागत गीत, कव्वाली, फनी डांस, काराटे, मिशन मंगल, होली सॉन्ग, गणेश वन्दना, रक्त चरित्र, बम बम भोले, आर्मी शेरशाह, दुर्गा स्तुति, कवि सम्मेलन, लेजी डांस, लुंगी डांस, सोलो सांग, चन्दा चमके, फनी गर्ल्स डांस सहित अन्य एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को मन्त्र—मुग्ध कर दिया।

निदेशक आलोक गुप्ता एवं पूजा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक, एमएलसी, आरएसएस के जिला प्रचारक प्रभात जी, डॉ0 अर्चना शुक्ला सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आलोक गुप्ता एवं प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वार्षिकोत्सव में आए अतिथियों तथा अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह तथा संचालन सोनाक्षी सिंह, आकांक्षा, अभिषेक तिवारी, वेदिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवगोविन्द साहू, विनय सिंह, सन्तोष मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, शिशिर गुप्ता, राजेश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, राजकुमार नेता, रंजीत गुप्ता, किरण मौर्या, नेहा त्रिपाठी, सीमा गुप्ता, सुभाष मिश्रा, सीएल बिन्द, चन्द्र कमल, आदित्य गुप्ता, नीरज मिश्रा, मधु शुक्ला, सुष्मिता पाण्डेय, मोनू, राहुल सिंह, आदित्य गुप्त सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent