Jaunpur News : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

Jaunpur News : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

संजय श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल वाराणसी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन के क्रम में फूट सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं/उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, शुद्धता, स्वच्छता तथा रख-रखाव के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतुु 19 व 20 नवम्बर तक दो दिवसीय अभियान के अन्तर्गत जनपद में जागरूकता कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त के तहत शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित डा. तूलिका शर्मा, राजेश मौर्य, संतोष दूबे, अमरदेव सिंह कुशवाहा, सूर्यमणि एवं राजेन्द्र कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण द्वारा कलेक्टेªट परिसर से निकलकर तहसील मड़ियांहू स्थित मुरली फूलपुर, रसैना बाजार, पाली बाजार एवं अमहदपुर (मड़ियांहू) कुल 73 नमूने संग्रहित करते हुए जांच करवाया गया जिसमें से 9 अधोमानक पाये गये जबकि 64 नमूने विशुद्ध पाय गय।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent