JAUNPUR NEWS : महिला संविदाकर्मी स्टॉप नर्स की मौत को पिता ने बताया संदिग्ध

JAUNPUR NEWS : महिला संविदाकर्मी स्टॉप नर्स की मौत को पिता ने बताया संदिग्ध

मेंहनगर जाफरपुर की रहने वाली थीं स्टॉप नर्स पूनम चौहान
अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा के पद पर कार्यरत महिला का सोमवार की तड़के सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन आनन— फानन में सामुदायिक केंद्र पहुंच चीखने चिल्लाने लगे।

गौरतलब हो कि मृतका पूनम चौहान पुत्री फतेह बहादुर चौहान 27 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनवरी 2020 से संविदा पर स्टाप नर्स के रूप में कार्यरत रहने के साथ ही निजी मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। उसके साथ एक अन्य महिला कर्मी भी रहती थी देर रात उसके पेट में गैस की समस्या के साथ ही दर्द महसूस हुई। साथ ही सहकर्मी की मदद से दवा व इंजेक्शन ली। आराम होने के बाद स्नान करने के बाद बेचैनी के साथ हालत बिगड़ी तो सहकर्मी सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों का कहना था कि मौत हार्टअटैक से हुई प्रतीत हो रही है। वहीं मृतका के पिता ने कहा कि बेटी की मृत्यु संदिग्ध लग रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट करवा कर निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका आजमगढ जिले के मेंहनगर तहसील के जाफरपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

चिकित्साधिकारी कार्यालय पर शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलि
करंजाकला में लिपिक आनंद दुबे व डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ स्टॉप नर्स पूनम चौहान के निधन पर सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर शोकसभा आयोजन कर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने निर्देश दिया कि सभी आकस्मिक सेवाएं संचालित रहेंगी। इसके बाद कंडोलेंस की घोषणा करते हुए लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जो भी साथी शोक संवेदना प्रकट करने मृतक के घर जाना चाहते हैं, जा सकते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent