Jaunpur News : 28 को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच देगा महाधरना

Jaunpur News : 28 को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच देगा महाधरना

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक कृषि भवन परिसर के सभागार में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महाधरने के संदर्भ में चेयरमैन संघर्ष समिति डा. प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने उपस्थित समस्त घटक संवर्गों के उपस्थित पदाधिकारियों से अपने विभागीय बैनर एवं शत प्रतिशत संख्या के साथ महा धरने में सहभागिता करने का आह्वान किया।

परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मंडलीय अध्यक्ष इ. बेचन मिश्र ने सरकार से विभिन्न विभागों की वेतन विसंगतियों एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील करते हुए उपस्थित सदस्यों को द्वितीय चरण के आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बतायी। आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पेंशन हमारे वेतन का बचा हुआ अंश है खैरात नहीं, सरकार को इसे देना होगा। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव एवं राम आसरे यादव ने पुरानी पेंशन की बहाली एवं विभागीय पदोन्नति की मांग करते हुए धरने में सर्वाधिक संख्या के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही। आंगनबाड़ी की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि हम लोगों को सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन भत्ता मात्र छलावा है। परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह एवं संगठन मंत्री शरद पटेल ने महाधरने का पोस्टर बैनर वितरित किया।

25, 26, 27 अक्टूबर को समस्त विभागों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जन जागरण हेतु प्रेरित करने की अपील किया। अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने सरकार से अपील किया कि 28 अक्टूबर के पहले प्रदेश के समस्त संवर्गों की मूलभूत जायज समस्याओं का समाधान हो, अन्यथा कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच के बैनर तले समस्त घटक सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। बैठक में सभाजीत यादव, सुनील सिंह कुशवाहा, चंदन यादव, राजीव यादव, विक्रम, रामबचन मौर्य, कृपाशंकर उपाध्याय, राजकुमार सिंह, छात्रधारी सिंह, हीरालाल आजाद, तेज बहादुर, अजय लाल मौर्य, राकेश कुमार, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, राजेश यादव, के.आर. सोनकर, राम रतन सिंह, मनोज राय, भुलई यादव, राधेश्याम मिश्र, अमरनाथ यादव आदि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent