Jaunpur News : डायबिटीज में बढ़ जाता है हृदय रोग का खतराः लायंस क्लब

Jaunpur News : डायबिटीज में बढ़ जाता है हृदय रोग का खतराः लायंस क्लब

  •  Jaunpur News : Diabetes increases the risk of heart disease: Lions Club

जौनपुर। लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321ई द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत डायबिटीज जांच शिविर ग्रामीण क्षेत्र राजेपुर प्राथमिक विद्यालय पर लगाया गया जहां 139 लोगों की शुगर जांच करते हुये बचने हेतु उपाय बताते हुए जागरूक किया गया। इस मौके पर मण्डल डायबिटीज चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि आज हमारे देश में डायबिटीज की समस्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, यह चिंताजनक है लेकिन इससे कहीं अधिक खतरनाक है इसे हल्के में लेना व अपनी देखभाल न करना।

डायबिटीज में हृदय रोग अधिक गंभीर होने की अधिक संभावना है। डायबिटीज के रोगियों में भविष्य में हृदय रोग हार्ट डिजीज के महत्वपूर्ण जोखिम कारकः आयु, लिंग, हृदय रोग का पारिवारिक इतिहास, गलत खान-पान, शारीरिक निष्क्रियता, मोटापा, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्राल, धूम्रपान/तंबाकू, शराब और मानसिक तनाव है।

डायबिटीज की उपस्थिति हृदय रोग के खतरे को 2-4 गुना बढ़ा देती है, इसलिए डायबिटीज में हृदय रोग की रोकथाम के तरीकों में वजन कंट्रोल, रक्तचाप और कोलेस्ट्राल नियंत्रण, स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, तम्बाकू समाप्ति, मानसिक विश्राम और मधुमेह विरोधी दवाओं के उपयोग को शामिल करना शामिल है जो हृदय सुरक्षा के लाभ को साबित करते हैं, इसलिए स्वयं स्वस्थ रहें और दूसरों को स्वस्थ रहने के लिए जागरुक करें। इस अवसर पर प्रधान आनन्द सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुंतला देवी, राधेश्याम मिश्र, उर्मिला देवी, अरविंद कुमार, संजय श्रीवास्तव, रुपेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent