Jaunpur News : सीसीडब्ल्यूए ने सलाहकार बोर्ड में मांगा प्रतिनिधित्व

Jaunpur News : सीसीडब्ल्यूए ने सलाहकार बोर्ड में मांगा प्रतिनिधित्व

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की जगह नये और ज्यादा प्रभावशाली व प्रासंगिक ड्रग एक्ट लाने के लिये पुर्नगठित औषधि प्रौद्योगिकी सलाहकार बोर्ड में दवा व्यवसायियों को भागीदारी न दिये जाने पर सवाल खड़े किए हैं। सीसीडब्ल्यूए ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांग किया है कि ड्रग एक्ट के बदलाव में औषधि व्यवसायियों की आवश्यकताओं, उनके विचारों और वर्तमान ड्रग एक्ट से व्यवसाय पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों को दूर कर प्रभावशाली नये ड्रग एक्ट के निर्माण में उनकी राय जाने के लिये सलाहकार बोर्ड में उनका प्रतिनिधित्व आवश्यक है। देश के 10 लाख से भी ज्यादा दवा व्यवसायियों की राय को नजरअंदाज कर व्यावहारिक कानून बनना असम्भव है।

Jaunpur News: Doctors eat commission in pathology investigation

संगठन ने मांग किया है कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें और नये औषधि कानून को प्रासंगिक और ज्यादा व्यावहारिक बनाने के लिए औषधि व्यवसायियों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी देते हुए महामंत्री राजेंद्र निगम ने राष्ट्रपति को भेजे गये पत्र में यह भी मांग किया है कि पूरे देश में भौगोलिक, जनसांख्यिकीय, वातावरणीय और सामाजिक विविधताओं को देखते हुए एक जैसा ड्रग एक्ट बनाने के लिये प्रादेशिक स्तर पर भी बोर्ड बनाये जाने चाहिये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent