JAUNPUR NEWS : युवक को गोली मारने के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

JAUNPUR NEWS : युवक को गोली मारने के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

विनोद कुमार/राजेश साहू
केराकत, जौनपुर। अपने छोटे भाई के ससुराल पसेवा गांव से लौट रहे एक युवक को गोली मारने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को घायल युवक के साथी की तहरीर पर 4 नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रदीप मिश्रा के साथ गये उनके रिश्तेदार अनिरुद्ध पाण्डेय की तहरीर पर केराकत पुलिस ने पसेवा गांव के सुजीत यादव, शिवम् चौबे, अंकुर यादव और घूरहूपुर गांव निवासी जुगनू यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 सहित 147, 148, 149, 323 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरी ओर पुलिस ने गोली से घायल युवक प्रदीप मिश्रा को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। गोली चलने के घटना की सूचना पर मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे सीओ गौरव शर्मा, कोतवाल संजय वर्मा और एसएसआई विनीत मोहन पाठक ने प्रदीप मिश्रा के कार की तलाशी ली। गाड़ी की डिक्की में दो प्लास्टिक की बैग में रखा 4 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य गाज़ा बरामद हुआ। पुलिस ने कार नम्बर एमएच 01 एई 3579 को जब्त कर लिया है।

मालूम हो कि बीते सोमवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के थौर गांव निवासी 42 वर्षीय प्रदीप मिश्रा केराकत थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार अनिरुद्ध पांडेय तथा अपने गांव के अन्य साथी अनिल कुमार यादव के साथ अपने छोटे भाई रजनीश मिश्रा के पसेवा गांव में स्थित ससुराल गये थे। शाम करीब 5 बजे वापस लौटते समय पंचायत भवन के पास उसी गांव के उपरोक्त ने रोक लिया और डंडे से मारकर कार का शीशा फोड़ दिया। प्रदीप ने मना किया तो सबने मिलकर उसकी पिटाई की इसी दौरान सुजीत ने पीछे से कट्टा से गोली मार दिया। गोली प्रदीप के हाथ में कुहनी के पास लगी है। उसे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इधर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent