JAUNPUR NEWS : ख्याली पलाव साबित हो रहा नगर पालिका जौनपुर का जागरूकता अभियान

JAUNPUR NEWS : ख्याली पलाव साबित हो रहा नगर पालिका जौनपुर का जागरूकता अभियान

अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में जगह—जगह लाउडस्पीकर लगाकर नगरवासियों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है कि जलजमाव ना हो, गंदगी न करें, नालियों में पानी जमा ना हो, संचारी रोगों से बचे, संचारी रोगों से बचने के लिए आप सभी अपने घर के अगल-बगल गंदगी जलजमाव ना होने दें परंतु यह जागरूकता अभियान सिर्फ ख्याली पुलाव ही साबित हो रहा है। यदि देखा जाए तो सड़कों के किनारे बनाए गए नालियों में कूड़ा कचरा गंदगी का अंबार लगा है। पानी का जलजमाव कई जगह देखने को मिल जाएंगे। दूसरी तरफ परिषद द्वारा जहां जागरूकता अभियान का ख्याली पुलाव पकाया जा रहा है, वहीं नगर पालिका परिषद की महती जिम्मेदारी है कि परिषद अंतर्गत आने वाली नाली सड़क को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सफाई रखा जाय।

बताते चलें कि पॉलिटेक्निक चौराहा से कृषि भवन तक बनी नाली जिसमें बीच में ही सुलभ शौचालय बना हुआ है, मूत्रालय को सीधे नाली से जोड़ दिया गया है। वह नाली कूड़ा कचरा के कारण मूत्र से पूरा लबालब भरा हुआ है। नाली बनते समय निकाला गया मलबा आज तक सड़क पर ही पड़ा हुआ है परंतु नगर पालिका परिषद द्वारा उसे आज तक नहीं हटाया गया जिसकी दुर्गन्ध की वजह से सड़क पर चलना भी दूभर हो चुका है जबकि सुलभ शौचालयों को परिषद ठेकेदारी पर चला रही है। वहीं पर यह देखने योग्य है कि उस शौचालय का प्रयोग करने वालों से शुल्क लिया जाता है परंतु वहां पर किसी भी प्रकार की साफ सफाई नहीं है। कहावत चरितार्थ हो रहा है “अंधेर नगरी चौपट राजा”। वहीं परिषद द्वारा ऐलान किया जा रहा है कि नगर पालिका जौनपुर सफाई अभियान में बढ़—चढ़कर हिस्सा ले रहा है। संचारी रोगों से बचाने हेतु नगर पालिका परिषद हर पहल करने पर तत्पर है। सवाल उठता है कि परिषद में कर्मचारी, अधिकारी, अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के ऊपर पूरे नगरी क्षेत्र की महती जिम्मेदारी है परंतु उन्हें ऐसे स्थानों का तनिक भी ध्यान नहीं है। जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, वहां संचारी अपचारी के अलावा और भी गम्भीर रोगों का जन्म हो सकता है, फिर भी झंडा ऊंचा करने के लिए तत्पर है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent