Jaunpur News : सुरक्षा गार्ड की सक्रियता से पकड़ा गया एटीएम हैकर

Jaunpur News : सुरक्षा गार्ड की सक्रियता से पकड़ा गया एटीएम हैकर

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित रिजवी खां में स्टेट बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड गुलाब यादव की सक्रियता से एटीएम को हैककर पैसा निकालने वाला युवक पकड़ा गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे राज कालेज पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया। जहां से उसे कोतवाली ले जाकर जब तलाशी व पूछताछ की गई तो उसके पास से कई एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन में दर्जनों एटीएम द्वारा पैसों के लेन देन का विवरण दिखाई पड़ा।

Jaunpur News: ATM hacker caught due to the activation of security guards

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम उक्त एटीएम पर गुलाब यादव ड्यूटी कर रहा था। बख्शा निवासी एक युवक जो संदिग्ध परिस्थिति में एटीएम के पास कई बार दिखाई देता था उस पर गुलाब ने रविवार की शाम निगाह बनाये रखी थी। जैसे ही उक्त युवक ने एटीएम कार्ड लगाकर मशीन को हैककर 10 हजार निकाले उसने तुरन्त उसको रोककर पूछताछ शुरू की तो वहां से चहारसू की ओर भागने लगा। गुलाब ने भी हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सदभावना मोड़ के पास से उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent