Jaunpur News : मंदिर परिसर से सटे खेत में पुजारी का अंतिम संस्कार करने पर बनी सहमति

Jaunpur News : मंदिर परिसर से सटे खेत में पुजारी का अंतिम संस्कार करने पर बनी सहमति

विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर के पुजारी राम अवध 70 वर्ष का निधन गुरुवार की सुबह हो गया। मंदिर के पुजारी के परिजनों द्वारा मन्दिर परिसर में अंत्येष्टि की तैयारी की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गये और शव जलाने की नई परम्परा का विरोध करने लगे।

Jaunpur News : मंदिर परिसर से सटे खेत में पुजारी का अंतिम संस्कार करने पर बनी सहमति

जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सद्दोपुर गांव निवासी मन्दिर पुजारी रामअवध लंबे समय से मंदिर के पुजारी के तौर पर देखभाल कर रहे हैं। सांस फूलने की बीमारी के चलते रामअवध की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर मन्दिर परिसर में आ गये। शव को परिसर में ही अंत्येष्टि करने की तैयारी करने लगे। इसकी जानकारी होने पर बक्शा, चुरावनपुर, लखनीपुर, गोपालापुर, भिवरहा, कौली आदि गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचकर शव जलाने की नई परम्परा का विरोध जताने लगे।

लोगों का कहना था कि जान बूझकर कुछ लोग नया विवाद खड़ा कर रहे हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल व सीओ सदर रणविजय सिंह ने परिजनों से बातचीत के बाद मन्दिर से सटे पुजारी के परिवार के पुस्तैनी खेत में अंत्येष्टि करने पर सहमति दी।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779

 

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent