Jaunpur News : विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में पीयू के 3 शिक्षक शामिल

Jaunpur News : विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में पीयू के 3 शिक्षक शामिल

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सभी शिक्षकों को दी बधाई

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों ने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बीवी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की सूची में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों जिसमें विज्ञान संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षक श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वंदना राय, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार और केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मिथिलेश यादव ने जगह बनाई है।

अक्टूबर 2021 को प्रकाशित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बीवी और प्लॉस बायोलाजी के सहयोग से विशेषज्ञों द्वारा बनाये गए मानकीकृत उद्धरण संकेतकों के अध्यतन विज्ञान व्यापी लेखक डेटाबेस में विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची बनाई गयी है। यह चयन सी स्कोर (स्व-उद्धरण के साथ और बिना) या दो प्रतिशत या उससे अधिक के प्रतिशत रैंक द्वारा 100000 पर आधारित है। पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह उपलब्धि पूविवि परिवार के लिए सम्मान और प्रतिष्ठा की बात है। इस अवसर पर मौजूद विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने तीनों शिक्षकों को बधाई दी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent