Jaunpur News : नीट परीक्षा में केराकत के 3 छात्रों ने मारी बाजी, क्षेत्र में छाया हर्ष का माहौल

Jaunpur News : नीट परीक्षा में केराकत के 3 छात्रों ने मारी बाजी, क्षेत्र में छाया हर्ष का माहौल

अभ्यर्थियों के घर सुबह से ही लगा बधाई देने वालों का तांता
छात्रों ने अपने परिवार समेत गुरुजनों को बताया अपना आदर्श
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। नीट परीक्षा में केराकत क्षेत्र के तीन छात्र/छात्राओं ने बाजी मारकर तहसील समेत जनपद का नाम रोशन किया जिसको लेकर क्षेत्र खुशी का माहौल व्याप्त हैं सुबह से ही छात्राओं के घर बधाई देने वालो का लगा रहा तांता। गौरतलब है कि डोभी विकास खण्ड के बिशुनपुर लेवरुआ निवासी सृष्टि सिंह प्रथम प्रयास में ही 720 में से 656 अंक प्राप्त किया उनका ऑल इंडिया रैंक 3265 है।

इनके पिता आईआईटी BHU से गोल्ड मेडलिस्ट है और नोएडा में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं वहीं इनकी माता रीना सिंह एनटीपीसी सोनभद्र में डीजीएम के पद पर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा त्रिभुवन सिंह और अपनी माता, पिता और गुरुजनों को दिया। वही रेहारी पतरही‌ गांव की श्रेया उर्फ साक्षी चौबे ने प्रथम प्रयास में 720 में 654 अंक पाकर सफलता हासिल की। श्रेया उर्फ साक्षी चौबे का आल‌ इंडिया रैंक 3786 है। इनके पिता दवाओं का व्यवसाय करते है। वहीं केराकत क्षेत्र के औरी गांव निवासी इंजिनियर नवीन यादव और प्रधानाध्यापिका गीता देवी के पुत्र याज्ञवल्क्य ने 720 में से 632 अंक पाकर आल इंडिया रैंक 8674 और कटेगरी रैंक 3237 है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent