- Advertisement -
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रदीप्ति सिंह ने जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष एमपी सिंह की अनुमति से जिला कारागार का निरीक्षण किया। प्रदीप्ति सिंह ने बताया कि बन्दियों को संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ किया।
साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों यथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा सुरक्षा मानकों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, भोजन एवं उनकी चिकित्सा तथा स्वास्थ्य परीक्षण के समुचित प्रबन्ध आदि के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर हरेन्द्र कुमार राठी, सुनील दत्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -