फतेहगंज मारपीट में दोनों पक्ष के 19 लोगों के पर लगा एससी-एसटी | #TEJASTODAY

फतेहगंज मारपीट में दोनों पक्ष के 19 लोगों के पर लगा एससी-एसटी | #TEJASTODAY

फतेहगंज मारपीट में दोनों पक्ष के 19 लोगों के पर लगा एससी-एसटी | #TEJASTODAY जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार सोमवार की रात्रि हुई दो वर्गों में मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के कुल 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर प्रथम गाँव निवासी छोटेलाल सोनकर ने तहरीर में आरोप लगाया है कि घटना की रात्रि भतीजा सूरज बाजार से घर जा रहा था रास्ते में बकरी बंधी होने के कारण रास्ते से बकरी हटाने को कहा गया तो विपक्षीयों ने पिटाई कर दी। घटना के बावत पूछने विपक्षी सुलेमान, अनवर अली, सलमान अली, रुस्तम अली, रमजान अली, सराफत अली, साहिल, सुहेल, राजा, नन्हकू, एवं मोनू लाठी, डंडे, ईंट पत्थर से हमला बोल दिए। दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के बढ़ौना गाँव निवासी सुल्लू उर्फ सुलेमान ने विपक्षियों पर आरोप लगाया कि घर जाते समय शराब पीकर गाली दे रहे थे मना किया तो जितेंद्र सोनकर, सिकन्दर, राजकुमार, राम, विकास, सूरज, पप्पू सोनकर एवं आशीष ने हमला बोल मारपीट करते हुए सामानों को क्षति पहुँचाई। पुलिस दोनों तरफ से 19 लोगो के खिलाफ मारपीट, बलवा व एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया। दूसरी तरफ शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए है।

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार सोमवार की रात्रि हुई दो वर्गों में मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के कुल 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर प्रथम गाँव निवासी छोटेलाल सोनकर ने तहरीर में आरोप लगाया है कि घटना की रात्रि भतीजा सूरज बाजार से घर जा रहा था रास्ते में बकरी बंधी होने के कारण रास्ते से बकरी हटाने को कहा गया तो विपक्षीयों ने पिटाई कर दी। घटना के बावत पूछने विपक्षी सुलेमान, अनवर अली, सलमान अली, रुस्तम अली, रमजान अली, सराफत अली, साहिल, सुहेल, राजा, नन्हकू, एवं मोनू लाठी, डंडे, ईंट पत्थर से हमला बोल दिए।

बाईक सवार लुटेरों ने आशा के गले से मंगलसूत्र व चेन छीन कर फरार | #TEJASTODAY मडियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी आशा कार्यकत्री की विद्यालय से घर जाते समय जौगीपुर नहर पुलिया के पास उसके गले से बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। बताया जाता है कि रानीपुर गांव निवासी मीरा पाल जो अपने गांव में आशा कार्यकर्त्री है। मंगलवार दोपहर में विद्यालय से अपने घर पैदल जा रही थी। वह जैसे ही जौगीपुर नहर पुलिया पर पहुंची थी कि पुलिया पर पहले से मौजूद अपाची बाइक सवार दो लुटेरे उसे धमकाकर उसके गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।मामले की सूचना पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र में बाइक सवार चैन स्नैचिंग गैंग आए दिन महिलाओं के गले से चेन छीन कर निकल जा रहे है मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के बढ़ौना गाँव निवासी सुल्लू उर्फ सुलेमान ने विपक्षियों पर आरोप लगाया कि घर जाते समय शराब पीकर गाली दे रहे थे मना किया तो जितेंद्र सोनकर, सिकन्दर, राजकुमार, राम, विकास, सूरज, पप्पू सोनकर एवं आशीष ने हमला बोल मारपीट करते हुए सामानों को क्षति पहुँचाई। पुलिस दोनों तरफ से 19 लोगो के खिलाफ मारपीट, बलवा व एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया। दूसरी तरफ शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए है।

सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, मौत | #TEJASTODAY मडियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीन गंज वार्ड जौनपुर मिर्जापुर मार्ग स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के सामने सड़क पार करते समय बाइक से जोरदार टक्कर होने से अधेड़ महिला की हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम एटियावीर निवासी मनरा देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी राम सुचित यादव अपना ईलाज करवाने संजीवनी हॉस्पिटल में आई हुई थी कि सड़क पार करते समय आ रही तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पत्रकार सौरभ सिंह की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY सड़क किनारे फेंका गया नवजात को बेऔलाद महिला ने अपनाया | #TEJASTODAY चंदवक, जौनपुर। आज़मगढ़ वाराणसी मार्ग पर अहिरौली गांव के पास सड़क किनारे प्रातः नवजात के मिलने से राहगीरों व आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी होने पर बगल के गांव बरमलपुर की रितु श्रीवास्तव पहुँची व नवजात को अपने घर लाई। नवजात को उनकी बेऔलाद चाची सुषमा श्रीवास्तव पत्नी बच्चन परवरिश हेतु ले लिया। नवजात (लड़का) मिलने से परिवार में ख़ुशी का माहौल है। उक्त नवजात पड़ोस की आशा कार्यकत्री अमिता श्रीवास्तव की देख रेख में स्वस्थ है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent