सामुदायिक शौचालय पर कार्यरत केयर-टेकर के मानदेय की गहनता से समीक्षा की गयी

सामुदायिक शौचालय पर कार्यरत केयर-टेकर के मानदेय की गहनता से समीक्षा की गयी

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक अटल बिहारी वाजपेई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समिति के समस्त सदस्यगणों के साथ साथ जनप्रतिनिधि एवं मंडलीय कन्सल्टेंट और मंडलीय परियोजना प्रबन्धक बरेली उपस्थित रहे।

समिति द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की अवशेष किश्त शीघ्र ही लाभार्थियों के खातों में अवमुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया समिति द्वारा सामुदायिक शौचालय पर कार्यरत केयर-टेकर के मानदेय की गहनता से समीक्षा की गयी। तथा निर्देशित किया गया कि जिन केयर-टेकर को मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र ही मानदेय प्रदान किया जाय। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) फेज-2 योजनान्तर्गत जनपद के 15 ग्रामों को माडल बनाया जाना है जिस हेतु ग्रामों में तीव्रता से कार्यों का सम्पादन कराया जा रहा है।

जनपद में ओडीएफप्लस हेतु चयनित 56 ग्रामों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा समिति द्वारा की गयी तथा एस्पायरिंग व राइजिंग में जनपद की स्थित प्रदेश में तीसरी होने से समिति द्वारा सराहना की गयी। गंगा के किनारे वाली 41 ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा समिति द्वारा की गई जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मात्र 26 ग्राम पंचायतों को धनराशि अवमुक्त की गई है शेष 15 ग्राम पंचायतों में शीघ्रता शीघ्र धन राशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 15 ग्राम पंचायतों में धनराशि हस्तांतरित करने की पत्रावली प्रचलित है दो दिवस में स्वीकृति हेतु महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी।

फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु राज्य में 51 जनपदों का चयन किया गया है सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद बदायूं चयनित जनपदों में से एक है परंतु उक्त कार्य हेतु कोई कार्य योजना या डिजाइन उपलब्ध नहीं है इसलिए सदस्य सचिव द्वारा समिति से सुझाव हेतु आग्रह किया गया जिसके क्रम में अध्यक्ष महोदय द्वारा एक समिति बनाकर जनपद अमेठी में बने व्हीकल सर्च मैनेजमेंट प्लांट को देखने हेतु भेजे जाने का सुझाव दिया गया जिसकी समिति के समस्त सदस्य सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई।

दो कार्यरत खंड प्रेरक अमरीश एवं रेहान की असंतोषजनक सेवा होने के कारण उनको सेवा प्रदाता एजेंसी को वापस करने के लिए समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्र द्वारा समिति से अनुरोध किया गया कि अगली बैठक से ओडीएफ प्लस पर लगे समस्त नोडल अधिकारी अपनी रिपोर्ट के साथ बैठक में प्रतिभाग करें एवं उनके द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता के संदर्भ में समिति को अवगत कराएं इस प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति प्रदान की गयी

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent