पुलिसिया संरक्षण में कुटीर उद्योग की तरह फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार

पुलिसिया संरक्षण में कुटीर उद्योग की तरह फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार

गोवंश की तस्करी का भण्डाफोड़ होने के बाद भी कुर्सी बचाने में भदोखर थानेदार सफल
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के प्रति अत्यंत गंभीर हैं। कानून की रखवाली के साथ ही अवैध शराब पर अंकुश, अवैध खनन और अवैध कटान जैसे गंभीर मुद्दों पर अत्यंत कठोर रुख अपनाये जाने को लगातार आदेशित करते रहते हैं लेकिन अभी प्रदेश में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले थाना भदोखर के थानेदार शायद उनकी कार्यप्रणाली से अनभिज्ञ हैं। शायद यहीं कारण है कि थाने के चंद कदमों की दूरी पर ही अवैध शराब की महफ़िल बेखौफ़ सजती है।

इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों की माने तो पुलिसिया संरक्षण के बिना अवैध शराब का कारोबार चलाया ही नहीं जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महराजगंज में कुछ वर्षो पूर्व जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हुई थी जिससे न जाने कितने मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया और कितनों की मांग का सिन्दूर उजड़ गया। बावजूद इसके अभी तक अवैध शराब बनाए जाने और बेचने पर अंकुश लगाने में भदोखर थाना प्रभारी नाकाम साबित हुए हैं। बीते दिनों कच्ची शराब बनाए जाने की धधक रही भट्ठी का वीडियो वायरल होने के बाद से भदोखर थाना सुर्खियों में बना हुआ है।

सूत्रों की मानें तो भदोखर थाना अवैध शराब के कारोबार का सबसे मुफीद क्षेत्र है। कुछ वर्षो पूर्व सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में मुंशीगंज में नकली शराब बनाए जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी किया गया था। अवैध शराब के कारोबार को पुलिस का खुला संरक्षण मिले होने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब देखना है कि स्वच्छ छवि के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी कब विभाग की छवि धूमिल कर रहे बेलगाम थानेदार पर कार्यवाही का चाबुक चलाते हैं।

इन गांवों में खुलेआम धधकती हैं कच्ची शराब की भट्ठियां
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के भुएमऊ, जरौला, रघुनाथपुर कटैली, एक्सना, भदोखर, सनही, भैदपुर, कोला हैबतपुर पूरे माखा, भांव, कबूलिन, दरियापुर, सुलखियापुर, गढ़ीमुतवल्ली, मधुपुरी आदि गांवों में खुले आम कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती रहती हैं। पुलिस और आबकारी का संरक्षण होने की वज़ह से किसी भी छापेमारी से पूर्व ही इनको सूचना मिल जाने से यदा—कदा ही पकड़ में आते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent