- Advertisement -
इग्नाइट क्लासेज ने सी.बी.एस.सी. बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में दिए शत प्रतिशत रिजल्ट
जौनपुर। आज सी.बी.एस.सी. बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के बोर्ड परीक्षा में इग्नाइट क्लासेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कोचिंग में पढ़ रहे संस्था के 50 छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने 85% फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए, जिसमें स्वाति 94%, उत्कर्ष 91.33%, युवराज सिंह 90.60%, मानषी मिश्रा 87%, अक्षत सिंह 85% प्रण सिंह 85%, प्राप्त करने वाले इन सभी छात्रों ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय कोचिंग के टीचिंग स्टाफ, डायरेक्टर और अपने माता पिता को दिया है।
बच्चो ने कहा कि कोचिंग के सभी टीचर्स ने हमारे हर विषय की प्रत्येक संकल्पना को बेजोड़ तरीके से समझाया साथ ही साथ एक रणनीति के तौर पर अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए सदैव प्रेरित किया। अभिभावकों ने अपने बच्चों के शानदार सफलता के लिए कोचिंग प्रबन्धन का आभार जताया है।
एक साल में ही जनपद में शिक्षण उत्कृष्टता हासिल करने का सारा श्रेय कोचिंग प्रबन्धन ने अपने दक्ष और कुशल टीचिंग स्टाफ को दिया है। संस्था के निदेशक ने कहा कि शिक्षण को लेकर हमारा अप्रोच बिल्कुल अलग है, हम हर एक बच्चे की समस्या को क्रिस्टलीय क्लियर्ड करते है। हम हर वर्ष अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने का प्रयास करेंगे।
- Advertisement -