अगर अहमदाबाद में ना होता यह खेल तो वर्ल्ड कप जीत जाती इंडिया, जाने कौन है टीम इंडिया को हराने के पीछे
इंडिया टीम जीत जाती वर्ल्ड कप?
वर्ल्ड कप का मैच अहमदाबाद में होने को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही है। जिससे आस्ट्रेलिया की जीत आसान मानी जा रही है। आपको बता दे कि कई लोग इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन ना बनने का कारन अहमदाबाद की पिच मान रहे है। इसके आलावा टीम इंडिया के इतने मैच जीतने के बाद तो यह मैच जीतना कन्फर्म माना जा रहा था लेकिन इस हार का कारण नरेन्द्रमोदी स्टेडियम के आलावा और किसे माना गया है आइये जाने।