ईवीएम में आयी तकनीकी खराबी तो महज 10 मिनट में बदलेगी टीम

ईवीएम में आयी तकनीकी खराबी तो महज 10 मिनट में बदलेगी टीम

अजय जायसवाल
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। इसकी तैयारियों में तेजी आ गई है। निर्वाचन शुरू होने के बाद निर्धारित समय के बीच तक बाधित न होने पाए, इसके लिए अधिकारियों ने खास तैयारी की है। इस बार के चुनाव में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास 4-4 ईवीएम गाड़ी में मौजूद रहेगी, जिन सभी बूथ पर मशीन की खराबी की जानकारी मिलेगी, अधिकारी महज 5 से 10 मिनट में वहां पहुंच जाएंगे। जनपद में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं।

इसमें कुंडा विधानसभा, बाबागंज, रामपुर खास, रानीगंज, सदर, पट्टी और विश्वनाथगंज विधानसभा हैं। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई और प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को चुनाव होना है। चुनाव कराने के लिए 11 हजार 49 ईवीएम की व्यवस्था की गई है। इसमें बैलेट यूनिट 4087, कंट्रोल यूनिट 3391 व 3571 वीवीपैट है। इन सभी मशीनों की प्रथम चेकिंग हो चुकी है। इसमें 10 हजार 90 ईवीएम से लोकसभा चुनाव कराया जाना है। चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले 3 हजार 276 कंट्रोल यूनिट, 3 हजार 276 बैलेट यूनिट और 3 हजार 538 वीवीपैट को अलग से रख दिया गया है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान 218 मजिस्ट्रेटों के पास 873 अतिरिक्त ईवीएम रहेगी। इसे रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर को मुहैया कराया जाएगा। ईवीएम प्रभारी एवं एक्सईएन आरईएस सुजीत राय ने बताया कि 10 हजार 90 ईवीएम से लोकसभा चुनाव कराया जाएगा जबकि 11 हजार 49 ईवीएम की प्रथम चेकिंग हो चुकी है। डिमांड से अधिक मात्रा में ईवीएम है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent