आर्द्रता से पशुओं में घटती है रोग प्रतिरोधक क्षमता: डा.आलोक पालीवाल

Must Read

- Advertisement -
आर्द्रता से पशुओं में घटती है रोग प्रतिरोधक क्षमता: डा.आलोक पालीवाल प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। वर्षा ऋतु में वातावरण में आर्द्रता अधिक होने के कारण पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है साथ ही उनमें पाचन सम्बन्धी समस्या भी सामने आती है। उक्त जानकारी राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशुचिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने सोमवार को क्षेत्र के छीतमपट्टी स्थित अस्थायी गौशाला पर भ्रमण के दौरान लोगों से साझा किया। उन्होंने बताया कि आम तौर पर उत्तर प्रदेश में 15 जून से 15 सितम्बर तक बरसात का समय होने के कारण वातावरण में आर्द्रता पायी जाने लगती है। ऐसे में परजीवियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है जो पशुओं के स्वास्थ्य को हानि पहुचाते हैं। जिस कारण पशुओं मे लंगड़ा बुखार, गलाघोंटू, चेचक, खाज खुजली आदि रोग के साथ पेट में कीड़ी आदि की भी समस्या पैदा हो जाती है। बरसात के दिनों में पशुपालक पशुओं के पीने के पानी का विशेष ध्यान देते हुए समय समय पर टीका लगवाएं और नजदीकी पशुचिकित्सक से परामर्श लेकर तीन महीने के अन्तराल पर कृमिनाशक दवा पिलाएं। इस तरह उचित देखभाल से हम पशुओं को स्वस्थ और निरोग रख सकते हैं।
प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। वर्षा ऋतु में वातावरण में आर्द्रता अधिक होने के कारण पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है साथ ही उनमें पाचन सम्बन्धी समस्या भी सामने आती है। उक्त जानकारी राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशुचिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने सोमवार को क्षेत्र के छीतमपट्टी स्थित अस्थायी गौशाला पर भ्रमण के दौरान लोगों से साझा किया।
उन्होंने बताया कि आम तौर पर उत्तर प्रदेश में 15 जून से 15 सितम्बर तक बरसात का समय होने के कारण वातावरण में आर्द्रता पायी जाने लगती है। ऐसे में परजीवियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है जो पशुओं के स्वास्थ्य को हानि पहुचाते हैं। जिस कारण पशुओं मे लंगड़ा बुखार, गलाघोंटू, चेचक, खाज खुजली आदि रोग के साथ पेट में कीड़ी आदि की भी समस्या पैदा हो जाती है।
बरसात के दिनों में पशुपालक पशुओं के पीने के पानी का विशेष ध्यान देते हुए समय समय पर टीका लगवाएं और नजदीकी पशुचिकित्सक से परामर्श लेकर तीन महीने के अन्तराल पर कृमिनाशक दवा पिलाएं। इस तरह उचित देखभाल से हम पशुओं को स्वस्थ और निरोग रख सकते हैं।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। सोमवार की प्रातः कोरोना की रिपोर्ट आई जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहगंज निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की कोरोना संक्रमण में मौत हो जाने से उनके परिजनों के लिए गये सैम्पल में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। परिजनों समेत समूचे नगर में भय का माहौल है। सोमवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार रामनगर के 2लोग, बरसठी के 5 लोग, केराकत के 1 लोग, जलालपुर के 3लोग एवं शाहगंज के 6लोग हैं। रामनगर के दीपक कुमार 40, रूद्र कुमार 10, बरसठी से मीरा 50, नेहा 26, दीपक राज सिंह 42, मृत्युंजय 38, सावित्री सिंह 62, केराकत से श्यामप्यारी 55, जलालपुर से श्वेता 42, अन्नू 13, कृष्णा 12, शाहगंज से स्वाती गुप्ता 39, मनोज कुमार 32, शुभम 26, आशा देवी 63, विनोद कुमार 39 एवं अनीता 33 हैं। सभी हका सैम्पल 24 जून को लियि गया था। बताते चलें कि नगर के जेसीज चौक निवासी व बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी रामनरायन अग्रहरी (65) पुत्र रामलखन अग्रहरि काफी दिनों से सर्दी खांसी बुखार व सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित थे। बीते 20 जून को बीएचयू को अपना कोरोना जांच के लिए सैम्पल देकर आये थे गत मंगलवार 23 जून को आयी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गये। स्थानीय प्रशासन उन्हें कोविड-19 हास्पिटल में क्वारंटीन करने की तैयारी में जुटा था कि मंगलवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन दादर रोड स्थित स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने 24 जून को उनके परिजनों का सैम्पल लिया था जिसमें आज 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। सोमवार की सुबह अपने खेत मे पानी लेने गयी एक वृद्धा को जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे वह अचेत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना छेत्र के ग्राम डेहरी निवासी 65 वर्सिय स्याम देवी सोमवार की सुबह अपने खेत मे पानी देने गयी थी कि अचानक किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया जिसे वह मौके पर ही अचेत ही गयी। जानकारी होने पर पहुचे परिजनों ने आनन फानन में उपचार हेतु राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाये जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात ग़मभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है। पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ की मनाई गई पुण्यतिथि जौनपुर (टीटीएन) 26 जून। जफराबाद के पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी की द्वितीय पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक गांव हरिद्वारी में मनाई गई। इस मौके पर उनके पुत्र ने असहाय, गरीबों में खाद्य सामग्री व राशन वितरित किया। उपस्थित लोगों ने शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के सरल व्यवहार को याद करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम प्रधान वंदना त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व विधायक श्री त्रिपाठी अपने क्षेत्र की जनता को अपने परिवार की तरह मानते थे। वे हमेशा अपने क्षेत्र में लोगों के बीच उपस्थित रहते थे। उनके पुत्र आलोक त्रिपाठी ने कहा कि वह आज हमारे बीच भले ही न हो लेकिन उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा हम सबके ऊपर बना रहेगा। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर अजय त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, राम शिरोमणि त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, प्रकाश चंद त्रिपाठी, विजय यादव, गिरीश चन्द त्रिपाठी, संजय पटेल, प्रभाकर दूबे, वेदांत त्रिपाठी, वरुण त्रिपाठी, आयुष आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

8 मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत को को लेकर न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक

8 मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत को को लेकर न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक तेजस टूडे ब्यूरो अमित त्रिवेदी हरदोई। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This