होली का पर्व 7—8 को मनाया जायेगा: डीएम

होली का पर्व 7—8 को मनाया जायेगा: डीएम

संतोष तिवारी
मैनपुरी। जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि जनपद में होली का पर्व 07—08 मार्च को परम्परागत तरीके से मनाया जायेगा। शांति व्यवस्था एवं सााम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु समस्त तहसील क्षेत्र विशेषकर नगर में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, गोला बाजार, सिकन्दरपुर में तहसीलदार सदर, लालपुर सथिनी में नायब तहसीलदार सदर, तहसील क्षेत्र कुरावली के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कुरावली, कस्बा कुरावली में तहसीलदार कुरावली, तहसील क्षेत्र भोगांव (विशेषकर कस्बा भोगांव) में उप जिला मजिस्ट्रेट भोगांव, कस्बा बेवर में तहसीलदार भोगांव, आलीपुर खेड़ा, रकरी में नायब तहसीलदार भोगाव, तहसील क्षेत्र किशनी विशेषकर कस्वा में उप जिला मजिस्ट्रेट किशनी, कुसमरा में तहसीलदार किशनी, तहसील क्षेत्र घिरोर विशेषकर कस्बे में उप जिला मजिस्ट्रेट घिरोर, कोसमा मुसलमीन में तहसीलदार घिरोर, तहसील क्षेत्र करहल विशेषकर कस्वे में उप जिला मजिस्ट्रेट करहल, बरनाहल, दिहुली में खंड विकास अधिकारी बरनाहल एवं कुर्रा में तहसीलदार करहल को जनपद के संवदेनशील स्थानों पर तैनाती गयी है।

उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने तैनाती स्थल पर समय से पूर्व पहुंचकर कार्यक्रम सम्पन्न होने तक उपस्थित रहकर गतिविधियों पर नजर रखें। अपने क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व देख लें तथा कार्यक्रम स्थलों व संवदेनशील स्थलों पर स्वयं भ्रमण करते हुये वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कराते हुये किसी नई परम्परा आदि का प्रारम्भ न होने दिया जाय।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि होली में कोई अप्रिय घटना, विवाद यदि संज्ञान में आता है तो तैनात मजिस्ट्रेट तत्समय सूझ—बूझ एवं पूर्ण विवेक से उसका निस्तारण करायें।

यदि आवश्यक समझें तो अपने क्षेत्र में लगायी गयी ड्यूटी में परिवर्तन कर सकते हैं। इस पर यदि कोई विशेष तथ्य प्रकाश में आता है तो सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट तत्काल निकटम थाना से बायरलैस अथवा मोबाइल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सूचित करेगा, इस अवधि में कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत समस्त कार्यों एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के साथ पर्याप्त सतर्कता, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी व ओबरआॅल इंचार्ज होंगे। उन्होंने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण जनपद की शांति व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे एवं उप जिला मजिस्ट्रेट से स्थिति की जानकारी करते हुये कार्यवाही करेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent