जिला महिला चिकित्सालय में हेल्दी बेबी शो सेमीनार का हुआ आयोजन

जिला महिला चिकित्सालय में हेल्दी बेबी शो सेमीनार का हुआ आयोजन

अंकित सक्सेना
बदायूं। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत हेल्दी बेबी शो सेमीनार का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। सेमीनार में 46 बच्चों का पंजीकरण किया गया। हेल्दी बेबी शो में डॉ0 संदीप वार्ष्णेय एवं डॉ0 वासु बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय द्वारा उपस्थित माताओं को नवजात शिशु की देखभाल एवं आहार के बारे में विस्तार से बताया गया।

चिकित्सकों द्वारा नवजात शिशु को गंभीर बीमारी के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी गयी। उपस्थित माताओं को बताया गया कि 06 माह तक केवल माँ का स्तनपान 06 माह बाद ठोस आहार एवं सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की सलाह दी गयी।हेल्दी बेबी शो में पंजीकृत बच्चो में प्रथम स्थान बेबी रुशदान माता का नाम कहकशा द्वितीय स्थान बेबी बैष्णवी माता का नाम संतोष तृतीय स्थान बेबी अलमीर माता का नाम वरीशा ने प्राप्त किया। जिन्हें बेबी किट देकर पुरुस्कृत किया गया साथ ही उपस्थित सभी बच्चों को सान्त्वना पुरुस्कार बेबी प्रोडक्ट दिये गये।
सेमीनार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नवजात शिशु की देखभाल, खतरे के लक्षण व संदर्भ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि सभी उपस्थित सदस्य अपने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी देकर जागरुक करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डॉ0 असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 संदीप बालरोग विशेषज्ञ, डॉ0 वासु बालरोग विशेषज्ञ, सुभाष सिंह यूनीसेफ, सुधा सोलंकी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, अरविन्द क्वालिटी मैनेजर जिला महिला चिकित्सालय, सुषमा देवी काउन्सलर एवं सुनीता (ममता एनजीओ) एसएनसीयू स्टाफ, केएमसी स्टाफ प्रशिक्षणार्थी एएनएम आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent