जाके मन विश्वास है, सदागुरु है संग, कोटि काल झक सो लेही, तव नहीं मन भंग

जाके मन विश्वास है, सदागुरु है संग, कोटि काल झक सो लेही, तव नहीं मन भंग

अब्दुल शाहिद
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोण्डा देवीपाटन मण्डल की समीक्षा बैठक के दौरान प्रेरणा मिली की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारक एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 की सूची में दर्ज पात्र लाभार्थियों को युद्ध स्तर पर गोल्डेन कार्ड बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा कवच धारण कराया जाए।

चुनौती कठिन थी परन्तु मुझे अपने मन में विश्वास था तथा सहयोगी अधिकारियों की पूर्व की कार्य प्रणाली के आधार पर पूर्ण विश्वास था कि यदि चुनौती को स्वीकार किया तो परिणाम भी उत्साहवर्धक के साथ देश व प्रदेश के लिए उल्लेखनीय होने चाहिए।

इस कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को जनपद व ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित बीडीओ तथा अन्त्योदय कार्डधारकों हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व सौंप दिया गया। चिकित्सा विभाग के परिश्रम से परिणाम उल्लेखनीय नहीं मिल पा रहा था जिसके लिए ऐसी रूप रेखा एवं संरचना की आवश्यकता थी जिसमें सम्बन्धित कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों का गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा सकें।

इसके लिए युद्ध स्तर पर पूर्व के प्रयास एवं अनुभव के आधार पर ग्राम स्तर पर पहुंचने के लिए पंचायत विभाग के पंचायत सहायक जो उत्तर प्रदेश सरकार की परिकल्पना के क्रम में ग्राम स्तर पर जनसुविधाए प्रदान करने के लिए एक वर्ष पूर्व पंचायत स्तर मानदेय पर कर्मचारी नामित किये गये थे जिन्हें पूर्व में ही प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया था और कार्मिकों द्वारा दिसम्बर 2022 में 50000 से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाये भी गए थे।

इसका अनुभव भी हमारे पास था परन्तु इस बार की रणनीति अत्यन्त लक्ष्योकेन्द्रित बनाई गई और 26 मार्च 2023 से युद्ध स्तर पर मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल एवं मुख्य सचिव की अनवरत प्रेरणा एवं पर्यवेक्षण के कारण डीसी एनआरएलएम व मनरेगा, प्रभारी सीडीओ, ईओ., सीएमओ एवं सहयोगी प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रदान किये गये सहयोग से ग्रामवार कार्य प्रारम्भ किया गया जिसका परिणाम है कि 26 मार्च 2023 को 5683, 27 मार्च को 5353, 28 मार्च को 6349, 29 मार्च को 6827, 30 मार्च 5613, 31 मार्च को 6163 लोगों के गोल्डेन बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार 01 अप्रैल 2023 को 7073, 02 अप्रैल को 5945, 03 अप्रैल को 6219, 04 अप्रैल को 5597, 05 अप्रैल को 8167, 06 अप्रैल को 8280, 07 अप्रैल को 8917, 08 अप्रैल को 8047 तथा 09 अप्रैल 2023 को लक्ष्य 8000 को पार कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

डॉ. दिनेश चन्द्र जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार मात्र 15 दिवस की अल्प अवधि में 01 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य कवच के रूप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का पहला आकांक्षात्मक जनपद बहराइच ही जिसने सीमित संसाधनों से अखण्ड आत्मविश्वास एवं मुख्यमंत्री की अज्रस उर्जा प्रेरित प्रेरणा से यह भागीरथी लक्ष्य प्राप्त किया जिसका प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग में किये जाने हेतु अनुरोध पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।

इस पुनीत कार्य के लिए मैं सभी सहयोगी अधिकारियों, कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ, विशेष रूप से डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, डीएसओ अनन्त प्रताप सिंह, समस्त बीडीओ व पंचायत सहायकों, तथा पीपीटी तैयार करने के लिए डॉ. पीयूष नायक, सहयोग हेतु सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह का आभारी हूॅं। अन्त में मैं अक्सर कहता हूॅ किकोई भी कार्य अखण्ड आत्मविश्वास एवं अपराजय संकल्प शक्ति से जीता जाता है। प्रेरणा प्रेरित कविता जिसने मुझे उत्साह एवं शक्ति दी उपरोक्त कार्य करने के लिए वह उद्धरित करना आवश्यक है। ‘‘है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके आदमी के मग में, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’’।।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent