हज यात्रियों को बताये गये हज के तरीके

हज यात्रियों को बताये गये हज के तरीके

खानकाह इण्टर कालेज में हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण
रूपा गोयल
बांदा। शहर के ख़ानक़ाह इंटर कालेज में गुरूवार को हज यात्रियों को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का आयोजन हुआ। इस मौके पर हज यात्रियों को जिला हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने हज यात्रा एवं सऊदी अरब में पहुंचकर हज की अदायगी के बारे में विस्तारपूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने उमरह व हज करने के फ़रायज़ वाजिबात पर खास ख्याल रखने को बताया। एहराम बांधने व उसकी पाबंदियों के बारे में जानकारी दी गई। शैतान को कंकरी मारने का तरीका बताया। सऊदी अरब में कोई भी पड़ी हुई वस्तु को उठाने पर भी सजा का प्रावधान है, हज यात्रियों को बताया गया कि कोई भी सामान न छुए और वहां की प्रतिबंधित चीजों को ना ले जाएं और ना ही लेकर आए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम में शामिल डा. सोहेल खान चिकित्सक, आसिफ फार्मासिस्ट, शबीना एएनएम, सारिका एएनएम, अंजुम एएनएम, विनीत वार्ड बॉय तथा उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने बांदा एवं चित्रकूट जनपद के हज यात्रियों का टीकाकरण किया जिसमें गोकल मेनिनजाइटिस का टीका सभी हज यात्रियों को लगाते हुये ओरल पोलियो ड्राप सभी को पिलाई गई तथा अधिक आयु वालों को इनफ्लुएंजा का टीका भी लगाया गया। बांदा से 47 व चित्रकूट से 2 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। हज प्रशिक्षण में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, उरई, सतना आदि जिलों से आए कुल 102 हज यात्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर हाजी मोहम्मद फारूक एडवोकेट, हाजी सुभान अली, हाजी जाहिद अली, हाजी मुईन, हाजी अज़ीज़ुस्समद, हाजी जमील अहमद, हाजी शौकत अली, हाजी रज्जन, हाजी डॉ अफशर उल्लाह, हाजी अख्तर फ़राज़, डॉ मोऽ रफ़ीक़, हाजी डा. आफताब आलम, हाजी मुरसलीन हाजी मज़हर, हाजी नजीर, जावेद, वाजिद अली, हमीद अहमद एडवोकेट, अनवर सईद खान, उमर अली, इकराम, मोहम्मद रिजवान, हाजी असलम, हाजी रईस, हाजी मोहम्मद वसीम, हाजी हिफ़ज़ुर रहमान, हाजी अनवर अली, हाजी जहांगीर, मुश्ताक अहमद डॉ मकसूद, हाफिज कारी शमशेर आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent